आंबेडकर नगर उत्तर प्रदेश
मोहम्मद असगर एक दलित हिन्दू युवती से जबरदस्ती सम्बन्ध रखना चाहता था
दलित हिन्दू युवती द्वारा मना करने पर मोहम्मद असगर ने हिंदू युवती पर जानलेवा हमला किया था।
पब्लिक की पिटाई के बाद अस्पताल से थाने ले जाते समय यूपी पुलिस के सिपाही की बन्दूक लेकर भागा तो ऑपरेशन लंगड़ा के अंतर्गत कार्यवाही हुई।
अंबेडकरनगर। सहेली के साथ घर वापस जा रही युवती की गर्दन पर उस्तरे से जानलेवा हमले के आरोपी ने पुलिस हिरासत से राइफल लेकर भागने की कोशिश की। पुलिस ने रोका तो फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गय
बस्ती के दुबौलिया थाने के चिलमा बाजार की आरती अपनी सहेली अंजलि के साथ टांडा के छज्जापुर दक्षिणी मोहल्ले में किराये के मकान में रहती है। वह छज्जापुर में ही एक काॅपी-किताब की दुकान पर काम करती है। बृहस्पतिवार रात नौ बजे के करीब वह अपनी मित्र अंजलि के साथ दुकान से कमरे पर जा रही थी। रास्ते में टांडा के छज्जापुर राजघाट निवासी असगर उर्फ अदीब ने आरती की गर्दन पर कई वार कर जख्मी कर दिया था। वहां मौजूद लोगों ने आरोपी को दबोचकर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया।
स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस आरती को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया। वहां से उसे राजकीय मेडिकल काॅलेज रेफर कर दिया था। फिलहाल युवती का इलाज चल रहा है। हालत में पहले से सुधार है। देर रात पुलिस आरोपी असगर को लेकर सीएचसी टांडा जा रही थी। मोजनपुर रेलवे क्राॅसिंग के निकट पेशाब करने के बहाने आरोपी पुलिस वैन से नीचे उतरा और कांस्टेबल चमन सिंह की राइफल छीन फायर कर भागने लगा। पुलिस ने रोका तो उसने राइफल से फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लगने से वह रेलवे ट्रैक के पास गिर पड़ा। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
उसके पास से राइफल व कारतूस बरामद कर लिया। आरोपी का मेडिकल कॉलेज में इलाज कराया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह आरती की सहेली से प्यार करता है, लेकिन आरती उसे असगर से बात करने के लिए मना करती थी। इससे दोनोंं के बीच दूरियां बढ़ गई थीं। इसी से नाराज होकर उसने आरती की हत्या की कोशिश की थी। कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि हत्या की कोशिश समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। न्यायालय में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।
हर हिंदू महिला उनके निशाने पर है।