स्कूल में पढ़ने वाली करीब 80 लड़कियों को जहर दिया गया है। शक की सुई तालिबान की ओर घूम रही है लेकिन तालिबान ने इस घटना में हाथ होने से इन्कार किया है। एक स्थानीय शिक्षा अधिकारी ने रविवार को कहा कि उत्तरी अफगानिस्तान में उनके प्राथमिक स्कूलों में दो अलग-अलग हमलों में करीब 80 लड़कियों को जहर दिया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सर-ए-पुल प्रांत में हुआ ये हादसा
शिक्षा अधिकारी ने कहा कि जहर देने वाले व्यक्ति की व्यक्तिगत दुश्मनी थी, लेकिन विस्तार से नहीं बताया है। ये हमले सर-ए-पुल प्रांत में शनिवार और रविवार को हुए हैं। शिक्षा विभाग के प्रमुख मोहम्मद रहमानी ने कहा कि संगचरक जिले में करीब 80 छात्राओं को जहर दिया गया। उन्होंने कहा कि नसवान-ए-कबोद आब स्कूल में 60 छात्रों को जहर दिया गया है और नसवान-ए-फैजाबाद स्कूल में 17 अन्य को जहर दिया गया है।