गैंगरेप, सिगरेट से जलाते थे छांगुर के गुर्गे
गैंगरेप, सिगरेट से जलाना, वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करना, ये मौलाना छांगुर के सिंडिकेट के गुर्गों का काम था. महिलाओं ने बताया कि उन्हें दुबई से धमकी दी जाती थी की, ‘तेरे पैर काट देंगे, देखते हैं तेरे योगी बचाते हैं या मोदी.’ सनातन धर्म में वापसी के बाद पीड़िता को सऊदी से धमकी मिली है.
मौलाना छांगुर का केस अब देश की चेतना को झकझोरने वाला मामला बन चुका है। यह केवल एक मौलाना का पर्दाफाश नहीं..
Changur Baba News: उत्तर प्रदेश में अवैध धर्मांतरण का जहर फैलाने वाले छांगुर बाबा का चेहरा अब पूरी तरह बेनकाब हो चुका है। जो बाबा बाहर से ‘धर्मगुरु’ बनने का ढोंग कर रहा था, असल में वह एक धर्मांतरण और रेप सिंडिकेट का सरगना था। 5000 से ज्यादा हिंदू बेटियों का ब्रेनवॉश, गैंगरेप, सिगरेट से जलाना, वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करना ये सब उसके गिरोह के रोजमर्रा के ‘धंधे’ थे।
पीड़िताओं का खुलासा
पीड़िताओं मे बताया कि हमें जलाया गया, रेप किया गया, धमकी मिली योगी बचा सकते हैं तो बचा लें, छांगुर बाबा के चंगुल से निकली एक पीड़िता ने जब अपनी आपबीती सुनाई तो पूरा देश सन्न रह गया। उसने कहा, हमें सिगरेट से जलाया गया, गैंगरेप किया गया। कहा गया कि अगर मुंह खोला तो दुबई से तेरे पैर काट देंगे। देखते हैं तुझे योगी बचाते हैं या मोदी। ध्यान देने वाली बात ये है कि धमकी भारत से नहीं, सऊदी और दुबई से दी जा रही थी। यानी, छांगुर का नेटवर्क सिर्फ उत्तर प्रदेश में नहीं, बल्कि गल्फ देशों तक फैला हुआ अंतरराष्ट्रीय इस्लामी नेटवर्क है।
‘धरती पलट’: धर्मांतरण का खौफनाक कोडवर्ड
पीड़िता ने बताया कि गिरोह में धर्मांतरण के लिए ‘धरती पलट’ नाम का कोडवर्ड इस्तेमाल होता था। यह कोई साधारण शब्द नहीं था यह उस सुनियोजित इस्लामी एजेंडे का गुप्त संकेत था जिसके तहत हिंदू लड़कियों को बहला-फुसलाकर, फिर जबरन धर्मांतरण कराकर, उनके साथ हैवानियत की जाती थी।
बच्चों का खतना, महिलाओं का ब्रेनवॉश, और अरब फंडिंग; छांगुर का ‘जिहादी मॉडल’
छांगुर का गिरोह बच्चों तक को नहीं छोड़ता था। नाबालिग लड़कों का खतना, महिलाओं का मानसिक ब्रेनवॉश, फिर उनका वीडियो बनाकर ब्लैकमेल ये उस एजेंडे का हिस्सा था जिसमें धर्मांतरण सिर्फ एक कदम था, हिंदू समाज की रीढ़ तोड़ना असली मकसद था। सूत्रों के अनुसार, इस नेटवर्क को सऊदी और दुबई से फंडिंग मिल रही थी।
योगी सरकार का बुलडोज़र चला 14 ठिकानों पर ईडी की रेड, भतीजा गिरफ्तार हुआ। पीड़िताओं की चीख अब सत्ता के कानों तक पहुंच चुकी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छांगुर के साम्राज्य को नेस्तनाबूद करने का आदेश दिया है।
अब तक क्या क्या हुआ?
- 14 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी
- छांगुर के भतीजे की गिरफ्तारी
- अवैध संपत्ति पर बुलडोज़र की कार्रवाई
- ATS का ऑपरेशन जारी
छांगुर के साम्राज्य की हर ईंट अब योगी सरकार की कार्रवाई से दरक रही है।
पीड़िताओं की गुहार और सवाल
“हमें न्याय चाहिए, इन दरिंदों को फाँसी दो” अब पीड़िताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की मांग की है। उनकी सीधी मांग है कि हमें न्याय दो। इन जानवरों को फाँसी दो। इनके खिलाफ आतंकवाद जैसा केस चले।
अब सवाल देश से है कि क्या ऐसे जिहादी सिंडिकेट को सिर्फ गिरफ्तारी से रोका जा सकता है? छांगुर का मामला सिर्फ एक बाबा या गिरोह का नहीं है। यह भारत की बेटियों की अस्मिता और धर्म पर सुनियोजित हमले की साजिश है। अब देश को तय करना होगा क्या हम ऐसे दरिंदों को सिर्फ कानून की किताबों में सजा देकर रोक सकते हैं, या जरूरत है निर्दयी एक्शन की, जैसा कि योगी मॉडल में देखा जा रहा है?
सख्त संदेश: हिंदू बेटियों को धर्म की आड़ में दरिंदगी बर्दाश्त नहीं
छांगुर का केस अब देश की चेतना को झकझोरने वाला मामला बन चुका है। यह केवल एक बाबा का पर्दाफाश नहीं, एक पूरे आतंकी माइंडसेट की पोल खोलने वाली कहानी है। इसका एक ही जवाब है बेटियों के साथ दरिंदगी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।






