हरियाणा के फरीदाबाद (Faridabad) स्थित बल्लभगढ़ थाना क्षेत्र में एक छात्रा की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। मामला लव जिहाद में असफल होने का बताया जा रहा है, जिसकी वजह से तौफीक (Taufiq) नाम के युवक पर आरोप लगा है कि उसने छात्रा निकिता तोमर (Nikita Tomar) की हत्या की है। आरोपी अपने दोस्तों संग कार में सवार होकर छात्रा का अपहरण करने के इरादे से आया था, तौफीक ने निकिता को कार में खींचने की बहुत कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हो पाया। इसके बाद उसने निकिता को गोली मार दी।
2 साल पहले तौफीक ने किया था निकिता को किडनैप
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, छात्रा निकिता तोमर के पिता और उत्तर प्रदेश के हापुड़ निवासी मूलचंद तोमर फरीदाबाद के सेक्टर-23 स्थित एक सोसाइटी में रहते हैं। उन्होंने बताया कि तौफीक 12वीं क्लास तक निकिता के साथ ही पढ़ा है। उसने निकिता पर कई बार दोस्ती करने के लिए दबाव भी बनाया था। लेकिन आरोपी के मुसलमान होने के चलते निकिता दोस्ती नहीं करना चाहती थी. तौफीक ने निकिता को फंसाने के लिए कई हथकंडे अपनाए लेकिन वह नहीं फंसी. जिसके चलते एक बार आरोपी ने 2018 में निकिता को किडनैप भी कर लिया था। लेकिन उस वक्त बदनामी के डर से परिजनों ने किसी तरह समझौता कर लिया था।
बल्लभगढ़ फायरिंग केस में फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर के आदेश पर काफी तेज कार्यवाही हुई है, दिन दहाड़े निकिता तोमर को गोली मारकर हटाया करके आतंक फैलाने वाले तौसीफ को पुलिस ने सिर्फ पांच घंटे के अंदर नूह से गिरफ्तार कर लिया है.
इस हत्याकाण्ड को अंजाम देने वाला आरोपी तौसीफ नूह में जाकर छिपने की कोशिश कर रहा था लेकिन क्राइम ब्रांच नूह ने पलवल और मेवात तक CCTV खंगाले और सिर्फ पांच घंटे में आरोपी तौसीफ के पास नूह पहुँच गयी। पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने कहा है कि इस घृणित हत्याकांड को अंजाम देने वालों को कड़ी सजा दी जाएगी।
बल्लभगढ़ में निकिता तोमर गोलीकांड का CCTV वीडियो जारी हो चुका है, वीडियो में निकिता तोमर ने अग्रवाल कॉलेज के बाहर राक्षस युवक से बचने की बहुत कोशिश की, जान बचाने के लिए छटपटाती रही और इधर उधर भागने की कोशिश करती रही लेकिन राक्षस युवक को निकिता तोमर पर ज़रा सी भी दया नहीं आयी और कान पर गोली मारकर अपनी कार में बैठकर फरार हो गया. अस्पताल में निकिता तोमर की मौत हो गयी.
CCTV वीडियो में घटस्थल के पास एक और युवती दिख रही है जो हमले में इस्तेमाल कार का पिछला गेट भी खोल रही है, ऐसा लगता है कि वो लड़की भी हमलावरों को पहले से जानती है, उसके बाद कार ड्राइवर करने वाला युवक भी दौड़कर बाहर आता है लेकिन इतने में पहले से निकिता तोमर को खींचकर कार की तरफ लाने वाला और लड़की को जबरन कार में बिठाने की कोशिश करने वाला युवक निकिता तोमर को गोली मार देता है.
आपको बता दें कि बल्लभगढ़ में एक दिल दहलाने वाली वारदात हुई है, एक युवती निकिता तोमर अग्रवाल कॉलेज में फाइनल ईयर की परिक्षा देने आयी थी, जैसे ही वह परिक्षा देकर बाहर निकली एक सिरफिरे ने उसे जबरन अपनी कार में बिठाने की कोशिश की, निकिता तोमर उसकी कार में नहीं बैठी तो उसने उसे गोली मार दी.
परिजनों ने सिरफिरे के नाम तौसीफ बताया है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
मीडिया से बातचीत करते हुए परिजन ने बताया कि लड़का काफी पहले से लड़की के पीछे पड़ा हुआ था, दोनों के बीच मैटर ख़त्म हो चुका था, आज अचानक उन्हें पता चला कि उनकी बच्ची को गोली मार दी गयी है.
बल्लभगढ़ में निकिता नाम की लड़की का तौसिफ ने किया क़त्ल, लड़की को ज़बरदस्ती गाड़ी में बैठा रहा था जब लड़की नही मानी तो सिर मे गोली मार कर हत्या कर दी तौसिफ ने लडकी बी कॉम फाइनल ईयर की छात्रा थी। जिसका आज अग्रवाल कॉलेज मे पेपर था @cmohry @anilvijminister @HMOIndia pic.twitter.com/xbjSTt4e2B
— Sagar Kumar “Sudarshan News”🧢 (@KumaarSaagar) October 26, 2020