वो शादाब भाईजान को बांधती थी राखी; पर उधर से नहीं था बहन का कोई भाव… अब चाकू से कटी उंगलियां, इज्जत पर भी आयी आंच
Jihad without Love: राखी के रिश्ते को कलंकित करने वाला जिहादी गिरफ्तार, जबरदस्ती की कोशिश नाकाम, हिंदू लड़की ने दिखाई बहादुरी
उत्तर प्रदेश के उन्नाव से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे ‘बिना लव का जिहाद’ कहा जा सकता है। इस दिल दहला देने वाला मामला में एक हिन्दू युवती को उसके मुस्लिम दोस्त, जिसे वो भाई जैसा मानती थी, उसने ही हवस का शिकार बनाने की कोशिश की। विरोध करने पर दरिंदे ने चाकू से हमला कर दिया, जिससे पीड़िता की उंगलियां कट गईं। मामला सदर कोतवाली क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने तेजी दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना शनिवार (31 मई 2025) की है
जिले के अनवर नगर निवासी आरोपी शादाब उर्फ बबलू, जो खुद को युवती का मित्र बताता था, मौका देखकर उसके घर में घुस गया। पीड़िता की मां और बहन रिश्तेदारी में बाहर गई थीं, और युवती घर में अकेली थी। इसी का फायदा उठाकर आरोपी ने उस पर बुरी नजर डाली और जोर-जबरदस्ती करने लगा।
जब युवती ने विरोध किया तो शादाब ने क्रूरता की हदें पार करते हुए उस पर चाकू से हमला कर दिया। युवती की उंगलियां कट गईं और चेहरे व गर्दन पर गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों द्वारा घायल अवस्था में उसे जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया।
आरोपी को राखी बांध चुकी थी पीड़िता
इस पूरे मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि पीड़िता ने पहले रक्षाबंधन के मौके पर आरोपी शादाब को राखी बांधी थी, उसे भाई समान मानती थी। लेकिन आरोपी की नीयत इतनी गिर चुकी थी कि वह उसी पर हमला कर बैठा।
BJP नेता विमल द्विवेदी ने की सख्त सजा की मांग
भाजपा नेता विमल द्विवेदी ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि, यह सिर्फ एक युवती पर हमला नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और रिश्तों के पवित्र बंधन पर हमला है। उन्होंने कहा कि योगी राज में भी अगर इस तरह के जिहादी मानसिकता के लोग ऐसी हरकत कर रहे हैं तो पुलिस को कठोर से कठोर कदम उठाना होगा। उन्होंने उच्चाधिकारियों से मांग की कि आरोपी को ऐसी सजा दी जाए जो समाज के लिए उदाहरण बने।
पुलिस ने दिखाई फुर्ती, आरोपी गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस हरकत में आ गई। कोतवाली प्रभारी ने अस्पताल पहुंचकर युवती का बयान दर्ज किया और तत्काल मामला दर्ज किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक के अनुसार, दो विशेष टीमों का गठन किया गया था जिन्होंने कुछ ही घंटों में शादाब उर्फ बबलू को धर दबोचा। आरोपी पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसे जेल भेजने की प्रक्रिया जारी है।