Monday, December 23, 2024
Uncategorized

बहन ने मना कर दिया निकाह करने से,मोहम्मद शीबू अली को,मार कर फंदे से लटकाया बहन को

मृतक लड़की के परिजनों का कहना है कि मुस्कान से शिबू अली एकतरफा प्यार करता था। शिबू के परिजन उन पर निकाह का दबाव बनाते थे। लेकिन वह निकाह के लिए तैयार नहीं थे। इससे नाराज होकर शिबू और उसके परिजनों ने मुस्कान की हत्या🎧 कर दी।

छपरा हत्या मुस्कान भाई
निकाह से इनकार करने पर 14 साल की मुस्कान की हत्या (फोटो साभार: IndiaTv)

बिहार के छपरा में 14 साल की लड़की की हत्या का मामला सामने आया। मृतक की पहचान मुस्कान के रूप में हुई। हत्या का आरोप पड़ोस में रहने वाले ‘भाई’ शिबू अली और उसके घरवालों पर लगा है। मुस्कान के परिजनों का आरोप है कि शिबू और उसके घरवाले उनकी बेटी से निकाह कराने का दबाव डाल रहे थे। इनकार करने पर फंदे से लटकाकर उसकी हत्या कर दी। कई मीडिया रिपोर्टों में मृतका और निकाह के लिए दबाव बनाने वाले शिबू अली के बीच भाई-बहन का रिश्ता बताया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मामला छपरा के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के जादौली बथाना गाँव की है। मृतक लड़की के परिजनों का कहना है कि शिबू अली मुस्कान से एकतरफा प्यार करता था। इसको लेकर शिबू के परिजन उन पर निकाह का दबाव बनाते थे। लेकिन वह शिबू के साथ मुस्कान का निकाह कराने के लिए तैयार नहीं थे। इससे नाराज होकर ही शिबू और उसके परिजनों ने मुस्कान की हत्या कर दी।

मुस्कान की माँ अजमेरी खातून द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत में कहा गया है कि रविवार (9 जुलाई 2023) शाम वह घर से बाहर गई हुई थी। उसकी नाबालिग बेटी घर में ही थी। जब वह वापस घर लौटी तो पड़ोसी निजामुद्दीन, गयासुद्दीन, आवदा खातून को अपने घर से बाहर निकलते देखा। उनसे अपने घर में घुसने का कारण पूछा तो वे बिना जवाब दिए चले गए। इसके बाद अजमेरी घर के अंदर गई तो अपनी बेटी को मृत पाया। चिल्लाकर शोर मचाया तो आसपास के लोगों ने आरोपितों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। लेकिन मुख्य आरोपित शिबू अली मौके से फरार हो गया।

घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही शिबू अली, निजामुद्दीन, गयासुद्दीन और आवदा खातून के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। एसपी गौरव मंगला का कहना है कि इससे पहले भी आरोपितों और मृतका व उसके परिजनों के बीच कहासुनी हो चुकी है। मृतका के परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

Leave a Reply