Friday, September 13, 2024
Uncategorized

मौलाना मोहम्मद शाकिब मदरसे में रोज कर रहा बलात्कार,13 साल के नाबालिग से

एक और मदरसा कांड

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में एक मदरसे के अंदर नाबालिग छात्र से कुकर्म का मामला सामने आया है। कुकर्म का आरोप मदरसे के ही मौलाना पर लगा है जिसका नाम साकिब है। पीड़ित छात्र की उम्र 13 साल है। मौलाना पीड़ित को अक्सर अपने कमरे में बुलाता था और अप्राकृतिक सेक्स करता था। मंगलवार (3 सितंबर, 2024) को पुलिस ने केस दर्ज कर के आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मामला गाजियाबाद के थानाक्षेत्र अंकुर विहार का है। यहाँ की डाबर चौकी क्षेत्र में मंगलवार को पीड़ित छात्र के अब्बा ने शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में उन्होंने बताया है कि उनका 13 वर्षीय बेटा पिछले कुछ समय से दीनी तालीम हासिल कर रहा था। छात्र इसी मदरसे के हॉस्टल में कई अन्य सहपाठियों के साथ रहता था। यहाँ पढ़ाने वाला मौलाना नाबालिग पर गंदी नजर रखने लगा। वह छात्र को अक्सर रात में अपने कमरे के अंदर बुला कर कुकर्म करता था।

शिकायतकर्ता ने आगे बताया कि जब उनका बेटा कुकर्म का विरोध करता था तो मौलाना उसे फेल कर देने की धमकी देते हुए चुप करा देता था। इसी के साथ वह कहीं किसी से बताने पर पीड़ित को मार डालने जैसी बातें भी किया करता था। बच्चे ने इन धमकियों से डर कर काफी समय तक मुँह बंद रखा। आखिरकार कुछ दिनों बाद बर्दाश्त से बाहर होने पर उसने अपने परिजनों को सारी बात बता दी। पीड़ित छात्र के पिता ने पुलिस में तहरीर दी और आरोपित मौलाना साकिब के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की माँग की है।

पीड़ित के पिता की तहरीर पर पुलिस ने संज्ञान लिया है और FIR दर्ज कर ली है। इस FIR में मौलाना साकिब को नामजद किया गया है। साकिब पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं के साथ पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। अंकुर विहार के ACP भास्कर वर्मा ने मंगलवार को इस घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपित मौलाना साकिब को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में जाँच व अन्य जरूरी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply