पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan News) पर जानलेवा हमला हुआ है. पीटीआई प्रमुख इमरान खान (Imran Kham Health Update) को पैर में गोली लगने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इमरान पर हमला करने वाले संदिग्ध हमलावर को भी हिरासत में ले लिया गया है. इन सबके बीच न्यूज एजेंसी AFP की रिपोर्ट के मुताबिक जिस संदिग्ध शख्स ने इमरान खान पर गोलियां चलाई थीं उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई है.
#UPDATE | PTI Senator Faisal Javed injured following the attack on PTI's camp. Image shows suspected assailant firing a gunshot near the PTI camp: Pakistan's Geo English
(Photo courtesy – Geo English) pic.twitter.com/mf8kYHtLI8
— ANI (@ANI) November 3, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमलावर ने कई गोलियां चलाईं. हमले में एक शख्स की मौत हुई है, जबकि कई घायल हैं. इमरान की पार्टी ने इसे पूर्व पीएम की हत्या की कोशिश बताया है. इमरान खान पर तब गोली चलाई गई जब पूर्व क्रिकेटर अपने शहबाज सरकार के खिलाफ लॉन्ग मार्च के दौरान कंटेनर पर खड़े थे.
एआरवाई न्यूज के अनुसार इमरान खान की हालत खतरे से बाहर है. इमरान खान की पार्टी के वरिष्ठ नेता असद उमर ने एआरवाई न्यूज को बताया कि खान के पैर में एक गोली लगी है. उन्होंने कहा कि इस हमले में छह लोग घायल हुए हैं और स्थानीय नेता अहमद चट्ठा सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं.
उमर ने कहा, उनकी हालत गंभीर नहीं है, लेकिन उन्हें गोली लगी है.’ उन्होंने कहा कि खान के प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को बदलते हुए नहीं देख सकते हैं. उन्होंने हमले के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया. जियो टीवी की खबर के मुताबिक, पूर्व प्रधानमंत्री जिस कंटेनर-ट्रक में यात्रा कर रहे थे, उस पर एक बंदूकधारी ने गोलीबारी की.