Saturday, December 21, 2024
Uncategorized

सावधान रहें: यह नकली नियुक्ति पत्र है,कोई पैसे न ले ले,इसका सरकार से कोई वास्ता नही

सावधान! ऊर्जा मंत्रालय के नाम से भेजे जा रहे हैं नियुक्ति पत्र, जान लें इसकी सच्चाई

भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय की ओर से ग्रेड-1 असिस्टेंट इंजीनियर का नियुक्ति पत्र जारी किए जाने का दावा किया जा रहा है.
:
भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय की ओर से ग्रेड-1 असिस्टेंट इंजीनियर का नियुक्ति पत्र जारी किए जाने का दावा किया जा रहा है. कुछ युवाओं को ईमेल के जरिए यह नियुक्ति पत्र जारी किया जा रहा है, जिसे ऊर्जा मंत्रालय की ओर से जारी हुआ बताया जा रहा है. इस ऑफर लेटर में दावा किया जा रहा है कि आवेदक को ग्रेड -1 इंजीनियर इंजीनियर के पद के लिए नियुक्त किया गया है. हालांकि जांच पड़ताल में ऊर्जा मंत्रालय की ओर से नियुक्ति पत्र जारी किए जाने का दावा झूठ निकला है.
सोशल मीडिया पर भी उर्जा मंत्रालय का फर्जी नियुक्ति पत्र का वायरल हो रहा है. इस ऑफर लेटर में कुछ आवेदकों के ऊर्जा मंत्रालय में ग्रेड-1 इंजीनियर इंजीनियर के पद पर नियुक्त किए जाने की बात कही गई है. जिन आवेदकों को ऑफर लेटर भेजा गया है, उनसे दस्तावेज मांगे गए हैं. हालांकि जब सरकारी संस्था प्रेस इनफॉरमेशन ब्यूरो (पीआईबी) ने इस नियुक्ति पत्र का फैक्ट चेक किया है तो यह जांच पड़ताल में फर्जी निकला है.

पीआईबी फैक्ट चेक ने ट्वीट किया, ‘यह कथित तौर पर बिजली मंत्रालय द्वारा जारी किए गए एक नियुक्ति पत्र में दावा किया जा रहा है कि आवेदक को ग्रेड -1 इंजीनियर इंजीनियर के पद के लिए नियुक्त किया गया है. यह नियुक्ति पत्र फर्जी है. ऊर्जा मंत्रालय ने इस तरह का कोई नियुक्ति पत्र जारी नहीं किया है.’
ऐसे में हमारा भी आपसे अनुरोध है कि इस तरह के फर्जी और भ्रामक दावे तथा ऐसे फर्जी नियुक्ति पत्र को लेकर सजग रहें और सही जानकारी के लिए ऑफिशियल साइट्स पर जारी पूरी जानकारी लें.

Leave a Reply