कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के मामले ने देश भर में हंगामा मचा दिया है। इस घटना को लेकर देशभर के डॉक्टर और मेडिकल छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच, इस मामले में रोज नए मोड़ सामने आ रहे हैं। ट्रेनी डॉक्टर के साथ उत्पीड़न और हत्या के मामले में अब एक महिला डॉक्टर ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।
उन्होंने बताया कि कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर पर पहले हमला किया गया और फिर उसके साथ रेप किया गया। उन्होंने यह भी दावा किया कि इस हत्या में एक लड़की भी शामिल थी। इस मामले में आर जी कर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल, सीनियर डॉक्टर और संबंधित विभागाध्यक्ष की संलिप्तता की बात सामने आई है.
This viral audio clip in West Bengal lays open the rot in the healthcare system and RG Kar Medical College & Hospital, in particular.
All this is happening under Mamata Banerjee’s watch, who also happens to be the Health Minister.
Much of it has also been written about in the… pic.twitter.com/N4ZLShB24r— Amit Malviya (@amitmalviya) August 15, 2024
मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों पर गंभीर आरोप…
महिला डॉक्टर ने अपने ऑडियो संदेश में ट्रेनी डॉक्टर की घटना पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में प्रिंसिपल और विभागाध्यक्ष अलग-अलग बहाने छात्रों से पैसे वसूल रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पैसे नहीं देने पर छात्रों को थीसिस जमा नहीं करने, सर्टिफिकेट नहीं देने और मेडिकल रजिस्ट्रेशन नहीं कराने की धमकी दी जाती है।
आर जी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के मर्डर-रेप मामले में अहम भूमिका निभाने वाले संदीप घोष का नाम महिला डॉक्टर ने खास तौर पर लिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि वह ग्रुप इंटर्न और हाउस स्टाफ के साथ सेक्स और ड्रग रैकेट चला रहा था। उन्होंने हेरोइन, ब्राउन शुगर और कम कीमत वाली दवाओं की तस्करी का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि करोड़ों रुपये के टेंडर में से ज्यादातर पैसा पार्टी फंड में जाता था।
पीड़ित ट्रेनी डॉक्टर एक होनहार छात्रा थी और बताया जा रहा है कि उसे थीसिस जमा करने के लिए लगातार परेशान किया जा रहा था। महिला डॉक्टर ने अपने ऑडियो क्लिप में जो खुलासे किए हैं, उनके मुताबिक, ‘आर जी कर कॉलेज में अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों को बेनकाब करने का उसने फैसला किया था। यही वजह है कि उसे रास्ते से हटाने के लिए विभाग प्रमुखों, सीनियर पीजीटी और नर्स प्रमुखों के इशारे पर उसे लगातार रात की ड्यूटी पर रखकर प्रताड़ित किया गया।’
महिला डॉक्टर ने अपने ऑडियो संदेश में बताया कि उन्हें अपने डॉक्टर दोस्तों से आर जी कर की घटना के बारे में पता चला। उन्होंने कहा कि उन्हें इस घटना पर यकीन नहीं हो रहा है और पश्चिम बंगाल के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों में इस तरह के शोषण का बोलबाला है।
महिला डॉक्टर ने अपने ऑडियो संदेश में कहा, ‘कोलकाता के अस्पतालों से वसूले गए करोड़ों रुपये पार्टी फंड में जाते हैं। राज्य की सत्ताधारी पार्टी ने अवैध गतिविधियों के जरिए दवा कंपनियों से करोड़ों रुपये ऐंठे हैं।’ डॉक्टर के खुलासों से लोगों में गुस्सा है और इन आरोपों की पूरी जांच कराने की मांग की जा रही है। ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या की घटना की उच्च स्तरीय समिति से निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं।