Tuesday, October 8, 2024
Uncategorized

【LIVE VIDEO】 आयशा की आत्महत्या, रुला देगी उसकी मजबूरी,आरिफ की धोखाधड़ी

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला हँसते-हँसते नदी में कूद जाती है। हिजाब पहनी इस महिला के आत्महत्या के वीडियो को देख कर लोग दंग हैं कि कोई ऐसा क्यों करेगा? उक्त वीडियो गुजरात के अहमदाबाद का है और जिस नदी में महिला ने कूद कर आत्महत्या की, वो साबरमती नदी है। आयशा नाम की इस महिला ने अपनी आत्महत्या का वीडियो सोशल मीडिया पर खुद लाइव किया था।

गुजरात: दहेज प्रताड़ना से तंग आकर साबरमती में कूदी थी आयशा, पुलिस ने पति को पाली से किया गिरफ्तार

गुजरात के अहमदाबाद जिले में साबरमती नदी में 25 फरवरी को आयशा बानू मकरानी ने कूदकर अपनी जान दे दी। पुलिस को इस आत्महत्या मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुजरात पुलिस ने सोमवार को राजस्थान के पाली से आयशा के फरार पति आरिफ खान को गिरफ्तार कर लिया है। आयशा ने नदी में कूदने से पहले एक वीडियो संदेश रिकॉर्ड किया था।

वीडियो में आयाशा ने पति पर उसका शोषण करने का आरोप लगाया था। आयशा का 2018 में आरिफ खान से निकाह हुआ था। पुलिस ने आयशा के पति के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया था। रिपोर्ट्स के अनुसार साबरमती रिवरफ्रंट वेस्ट पुलिस के इंस्पेक्टर वीएम देसाई ने बताया है कि आरिफ को पाली से गिरफ्तार कर लिया गया है।

 

इससे पहले पुलिस की एक टीम उसके जालोर स्थित घर पर गई थी लेकिन वह वहां नहीं मिला था। इसके बाद तकनीक की मदद लेकर आरोपी को पाली से पकड़ा गया है। अब उसे मंगलवार को ट्रांजिट रिमांड पर अहमदाबाद लाया जाएगा। जालोर के पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह का कहना है कि पूरा ऑपरेशन गुजरात पुलिस का था। जालोर पुलिस ने हमारा पूरा सहयोग किया है।

आयशा अहमदाबाद के रिलीफ रोड पर स्थित एसवी कॉमर्स कॉलेज में इकोनॉमिक्स से एमए कर रही थी। इसके अलावा वो निजी कंपनी में काम करती थी। छह जुलाई, 2018 को उसकी आरिफ से शादी हुई थी। आरिफ की तरफ से शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना देने के बाद आयशा 10 मार्च, 2020 से पति से अलग अपने घर पर रह रही थी। 25 फरवरी आयशा ने मरने से पहले दो मिनट के वीडियो संदेश में अपने पिता लियाकत अली मकरानी से अपील की थी कि वह उसके पति के खिलाफ घरेलू हिंसा की रिपोर्ट दर्ज न करवाएं।

उक्त घटना रिवरफ्रंट पुलिस थाना क्षेत्र की है, जहाँ के पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुँच कर मामले की जाँच शुरू कर दी है। महिला ने शेयर की गई वीडियो में कहा, “मुझे ज़िंदगी मिली। सुकून है। अब खुदा से मिलना चाहती हूँ।” महिला का पूरा नाम आयशा आरिफ खान है। उसने वीडियो में लोगों को ‘हैलो’ कह कर ग्रीट करते हुए दावा किया कि वो जो भी करने जा रही है, वो अपनी मर्जी से करने जा रही है।
महिला ने कहा, “मैं किसी के दबाव में आकर ऐसा नहीं कर रही हूँ। बस इतना समझ लीजिए कि खुदा ने मुझे इतनी ही ज़िंदगी दी थी और ये ज़िंदगी बहुत ही सुकून वाली मिली। और डैड, आप कब तक अपनों से लड़ोगे? अब केस वापस ले लीजिए। एक चीज जरूर सीख रही हूँ कि मोहब्बत करनी है तो दो तरफा करो, क्योंकि एकतरफा में कुछ हासिल नहीं है। वरना मोहब्बत तो निकाह के बाद भी अधूरी रहती है।
महिला ने उक्त वीडियो में आगे कहा, “ऐ प्यारी सी नदी, दुआ करते हैं कि मुझे अपने में समा ले और मेरे पीठ पीछे जो भी हो, प्लीज ज्यादा बखेड़ा मत करना। मैं हवाओं की तरह हूँ। बस बहते रहना चाहती हूँ। किसी के लिए नहीं रुकना। मैं खुश हूँ कि आज के दिन जिन सवालों के जवाब चाहिए थे, वे मिल गए और मुझे जिसको जो बताना था, बता चुकी हूँ। थैंक्यू, मुझे दुआओं में याद रखना। पता नहीं, जन्नत मिले न मिले। चलो अलविदा।”

महिला ने ये भी कहा, “प्यार करते हैं आरिफ से। उसे परेशान थोड़े न करेंगे। उसे आज़ादी चाहिए, आज़ाद रहे वो। चलो, अपनी ज़िंदगी तो यहीं तक है। मैं खुश हूँ कि मैं अल्लाह से मिलूँगी। मैं उनसे पूछूँगी कि मुझसे क्या गलती हुई। अच्छे माँ-बाप मिले, दोस्त भी बहुत अच्छे मिले- फिर भी कमी कहाँ रह गई? सुकून के साथ जाना चाहती हूँ। और अल्लाह से मैं ये भी कहूँगी कि मुझे दोबारा इंसानों की शक्ल न दिखाए।”

 

‘आज तक’ की खबर के अनुसार, आयशा के पिता लियाकत अली दर्जी हैं और उन्होंने बताया कि उनकी बेटी का निकाह राजस्थान के जालौर निवासी आरिफ खान के साथ 2018 में हुआ था। पिता ने आरोप लगाया कि निकाह के बाद उसके ससुराल वाले दहेज़ के लिए उसे प्रताड़ित कर रहे थे। उनका आरोप है कि पैसे देने के बावजूद लालची आरिफ बीवी को मायके छोड़ गया था। उन्होंने बताया कि आयशा ने ख़ुदकुशी की धमकी दी तो आरिफ ने ‘मरना है तो जाकर मर जा’ भी कहा था।

Leave a Reply