Friday, March 14, 2025
Uncategorized

(LIVE VIDEO) विधायक पहुंचा महिला को लेकर OYO होटल,पीछे आ गया पति,दौड़ गया विधायक

विसावदर विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के विधायक भूपेंद्र भाई उर्फ भूपत भाई भायानी का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. दरअसल, विधायक भूपेंद्र भाई सूरत के कडोदरा इलाके में एक होटल में 8 जून को महिला के साथ पहुंचे थे. महिला ने चेहरा ढक रखा था. विधायक होटल के कमरे में महिला के साथ पहुंचे ही थे कि कुछ देर बाद उनके पीछे महिला का पति आ गया. इसके बाद विधायक को मुंह छिपाकर गेस्ट हाउस से भागना पड़ा था.

वायरल वीडियो सूरत के कडोदरा इलाके में स्थित सूरज गेस्ट हाउस का बताया जा रहा है. इस होटल के काउंटर के पास की तस्वीरों में जूनागढ़ गुजरात की वीसावदर विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के विधायक भूपेंद्र भाई उर्फ भूपत भाई भायानी खड़े दिख रहे हैं. विधायक गेस्ट हाउस के काउंटर पर बैठा शख्स रजिस्टर में एंट्री कर रहा है. विधायक के साथ एक महिला खड़ी है, जिसने अपने चेहरे को दुपट्टे से ढक रखा है.

रजिस्टर में एंट्री करने के बाद रूम में पहुंचे थे विधायक

रजिस्टर में एंट्री कराने के बाद आम आदमी पार्टी के विधायक महिला के साथ गेस्ट हाउस के कमरे की तरफ चले जाते हैं. इसके कुछ देर बाद उस महिला का पति भी गेस्ट हाउस में पहुंच जाता है. जब विधायक महिला को पति को देखते हैं तो भूपेंद्र भाई उर्फ भूपत भाई भायानी आनन फानन में अपने मुंह को रुमाल से छिपाकर गेस्ट हाउस से रफूचक्कर हो जाते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह वीडियो 8 जून 2023 का बताया जा रहा है.

विधायक ने 800 रुपये चुकाया था रूम का किराया

सूत्रों की मानें तो आम आदमी पार्टी के विधायक भूपेंद्र भाई गेस्ट हाउस के कमरे में करीब 50 मिनट तक ठहरे थे. उन्होंने 800 रुपये रूम का किराया भी चुकाया था, लेकिन जैसे ही उनके साथ पहुंची महिला का पति गेस्ट हाउस पर पहुंचा तो विधायक के होश उड़ गए और वह मुंह को रुमाल से ढककर वहां से चुपचाप निकल गए. आम आदमी पार्टी के विधायक भूपेंद्र भाई का ये सीसीटीवी काफी वायरल हो रहा है. इससे गुजरात की राजनीति में हड़कंप मचा हुआ है.

विसावदर विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के विधायक भूपेंद्र भाई उर्फ भूपत भाई भायानी का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. दरअसल, विधायक भूपेंद्र भाई सूरत के कडोदरा इलाके में एक होटल में 8 जून को महिला के साथ पहुंचे थे. महिला ने चेहरा ढक रखा था. विधायक होटल के कमरे में महिला के साथ पहुंचे ही थे कि कुछ देर बाद उनके पीछे महिला का पति आ गया. इसके बाद विधायक को मुंह छिपाकर गेस्ट हाउस से भागना पड़ा था.

 

वायरल वीडियो सूरत के कडोदरा इलाके में स्थित सूरज गेस्ट हाउस का बताया जा रहा है. इस होटल के काउंटर के पास की तस्वीरों में जूनागढ़ गुजरात की वीसावदर विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के विधायक भूपेंद्र भाई उर्फ भूपत भाई भायानी खड़े दिख रहे हैं. विधायक गेस्ट हाउस के काउंटर पर बैठा शख्स रजिस्टर में एंट्री कर रहा है. विधायक के साथ एक महिला खड़ी है, जिसने अपने चेहरे को दुपट्टे से ढक रखा है.

 

Leave a Reply