गुजरात में 21 फरवरी को निकाय चुनाव होना है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भतीजी सोनल मोदी ने भी भाजपा से निकाय चुनाव के लिए टिकट मांगा है। सोनल मोदी ने बोडकदेव वार्ड से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है। सोनल ने कहा कि उनका परिवार लंबे समय से भाजपा में सक्रिय है और वह खुद भी पार्टी में सक्रिय कार्यकर्त्ता है। सोनल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के परिवार के सदस्य के तौर पर नहीं अपित एक सक्रिय कार्यकर्त्ता के तौर पर टिकट मांग रही है। सोनल ने कहा कि पार्टी जो भी फैसला करेगी वो उन्हें मान्य होगा। वहीं बेटी सोलन द्वारा टिकट मांगें जाने पर पीएम मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी ने कहा कि उसे टिकट तभी मिलना चाहिए जब वह तय मानकों पर खरी उतरे।
प्रह्लाद ने कहा कि मेरी बेटी को सिर्फ इसलिए टिकट नहीं मिलना चाहिए कि वे पीएम मोदी के भाई की बेटी है। साथ ही प्रह्लाद मोदी ने कहा कि उनकी बेटी अपने फैसले लेने के लिए स्वतंत्र है। जिस बोडकदेव वार्ड से सोलन टिकट मांग रही है वो अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए आरक्षित है। 21 फरवरी को छह नगर निगम के लिए मतदान होगा, जबकि 28 फरवरी को नगर पालिका, जिला पंचायत और तालुका पंचायतों के चुनाव होंगे। पहले चरण के चुनाव परिणाम 23 फरवरी को और दूसरे चरण के नतीजे 2 मार्च को आेंगे।