Sunday, December 22, 2024
Uncategorized

16 रोहिंग्या मुसलमान बन गए वोटर उत्तर प्रदेश में,प्रधान मोहम्मद शकील अहमद की कारस्तानी, BLO भी बिकाऊ

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में ब्लॉक लेवल अफसर (बीएलओ) ने पूर्व प्रधान के साथ मिलीभगत कर 16 रोहिंग्याओं को फर्जी तरीके से वोटर बना दिया है। इस काम के लिए बीएलओ ने रिश्वत भी ली। जांच में आरोप सही साबित होने पर एसडीएम ने सभी वोट कैंसल करने के आदेश दिए हैं। वहीं बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बीएलओ (सहायक अध्यापक) प्रशांत कुमार को निलंबित कर दिया है।

यह मामला मुरादाबाद जिले के भगतपुर टांडा के रुस्तमपुर तिगरी ग्राम पंचायत से जुड़ा हैं। म्यांमार से भारत आकर अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्याओं को फर्जी तरीके से वोटर बनाए जाने की शिकायत 29 जनवरी 2021 को गांव के ही नाजिर और पीरबख्श ने की थी। तहसील प्रशासन के मुताबिक आरोप था कि पूर्व प्रधान शकील अहमद ने फर्जी कागज लगाकर बीएलओ से मिलीभगत कर रोहिंग्याओं को वोटर बनवा दिया।

मामला भगतपुर टांडा के रुस्तमपुर तिगरी ग्राम पंचायत का है। इसकी शिकायत गांव के नाजिर व पीरबख्श ने की थी। इस शिकायत के आधार पर एसडीएम सदर ने जांच कराई, जिसमें मामला सत्य पाए जाने पर निलंबन की कार्रवाई की गई है। रुस्तमपुर तिगरी गांव में वर्मा के 16 रोहिंग्या के फर्जी वोट बनाने की शिकायत 29 जनवरी 2021 को की गई थी। शिकायत में कहा गया है कि पूर्व प्रधान शकील अहमद ने फर्जी कागज लगाकर रोहिंग्या के वोट बनवाए हैं। भगतपुर टांडा के रुस्तम तिगरी ग्राम पंचायत में विधानसभा ग्रामीण-27 के भाग संख्या 105 प्राइमरी स्कूल रुस्तमपुर तिगरी कक्षा संख्या एक पर बीएलओ प्रशांत कुमार तैनात हैं। निर्वाचन विभाग को प्रारूप-छह पर 16 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए थे। इन आवेदन की एक जनवरी 2021 को जांच के बाद प्रशांत ने रिपोर्ट लगाई थी कि संबंधित 16 लोग वर्तमान में गांव में निवास कर रहे हैं। रुस्तमपुर तिगरी प्राइमरी स्कूल के कक्ष संख्या एक की परिवर्धन सूची में क्रम संख्या 794 से 809 तक 16 वोट बने हैं। शिकायत सही पाए जाने पर बीएलओ पर निलंबन की कार्रवाई हुई है। कार्रवाई के बाद प्रशांत कुमार को ब्लॉक संसाधन केंद्र ठाकुरद्वारा से संबद्ध कर दिया गया है।

बताया गांव का निवासी
भगतपुर टांडा के रुस्तम तिगरी ग्राम पंचायत में बीएलओ प्रशांत कुमार तैनात हैं। निर्वाचन विभाग को प्रारूप-छह पर 16 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए। बीएलओ ने कहा कि इन आवेदनों की 1 जनवरी 2021 को जांच हो चुकी है। उन्होंने अपनी रिपोर्ट में इन 16 रोहिंग्याओं को गांव का निवासी बताया था।

रुस्तमपुर तिगरी प्राइमरी स्कूल की लिस्ट में क्रम संख्या 794 से 809 तक इन 16 लोगों का नाम दर्ज कर दिया गया। एसडीएम सदर प्रेरणा सिंह ने जांच करवाई तो रोहिंग्याओं को वोटर बनाए जाने की पुष्टि हुई, जिसके बाद बीएलओ के खिलाफ ऐक्शन लिया गया। एसडीएम ने पुलिस को जांच कर कार्रवाई करने को भी कहा है।

Leave a Reply