नशे के कारोबार वाली ड्रग्स आंटी प्रीति जैन पर रोज नए खुलासे हो रहे हैं।मां ड्रग्स सप्लायर बेटा बलात्कारी।
Indore Drugs Scandal। पब-बार,कैफै और क्बल में कम कपड़ों में बैठी अकेली बैठी को देख कर हरकोई बात करना चाहेगा। वो तब जब लड़की खुद कटीली नजरों देख कर अनदेखा कर रही हो। लड़का एक बार उसकी टेबल पहुंच जाए तो वह खुद ब खुद जीवन भर के लिए बर्बादी की राह पकड़ लेता है। ग्राहक बनकर बात करने वाली वो लड़की तो मात्र शो पीस होती है। उसे पब संचालक और ड्रग माफिया रईसजादों को फंसाने के लिए खुद एंट्री देते हैं।
यह खुलासा ड्रग सप्लाई में गिरफ्तार आरोपित अकमल हैदरी, जैद और निखिल एंड कंपनी ने एसआइटी के समक्ष किया है। आरोपितों ने बताया कि ज्यादातर पबों में इसी तरह ग्राहकों को फंसाया जाता है। इसके लिए बकायदा लड़कियों को मुफ्त की शराब, कोकीन, एमडीएमए जैसे ड्रग्स मुहैया करवाई जाती है। पब संचालक तो ऐसी लड़कियों को उनके पब में आने के लिए मनुहार करते है। एसआइटी ने जब पूछताछ की तो साजिया, आफीन, निवेदिता, श्रुति जैसी एक दर्जन लड़कियों के नाम सामने आए। इन लड़कियों की पब में फ्री एंट्री थी। वह अकेले बैठे-बैठे शराब के पैग लगाती रहती थी। उन युवाओं पर डोरे डालती जिसकी जेब में रुपये और शरीर में सोने के जेवर होते थे।
Indore Drugs Scandal: वाट्सएप और इंस्टाग्राम ग्रुप से ड्रग्स पार्टी में दी जाती थी एंट्री
पार्किंग में मिलतें ही ड्रग्स सप्लायर
एएसपी राजेश रघुवंशी के मुताबिक अभी तक की जांच में यह बात सामने आइ है कि ड्रग सप्लायरों के पैडलर पब, क्बल, होटल की पार्किंग में बैठे रहते थे। नियमित नशा करने वाले युवक युवतियां उन्हें देखते ही पहचान जाती थी। इशारा करते ही पैडलर ड्रग की पुड़ियां सौंप देता था। कईं पब में बाउंसर, कर्मचारी भी मिले हुए थे।
इंदौर: ‘ड्रग्स वाली आंटी’ के बेटे पर रेप का आरोप, पुलिस ने रखा 20 हजार रुपये का इनाम
‘ड्रग्स वाली आंटी’ प्रीति जैन के बेटे यश जैन पर रेप का आरोप लगा है. 21 साल की कॉलेज स्टूडेंट की शिकायत पर पुलिस ने यह मामला दर्ज किया है. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि यश ने अपने एक दोस्त के साथ उसे पब में नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. फिलहाल यश जैन फरार बताया जा रहा है, पुलिस की टीमें उसे पकड़ने के लिए जगह-जगह दबिश दे रही हैं.
पुलिस ने यश जैन पर 20 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया है. पीड़िता का आरोप है कि यश और उसका दोस्त अकमल उसे एक पब में लेकर गये थे. आरोपियों ने उसके खाने- पीने की चीजों में कुछ नशीली वस्तु मिला दी. जिसे खाने के बाद वो अपना होश खो बैठी. फिर दोनों आरोपी उसे अलग-अलग होटल ले गए जहां उसके साथ कई बार रेप किया गया.
डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र ने बताया कि पुलिस की टीमें यश की तलाश में धार, मनावर, बड़वानी आदि शहरों में छापेमारी कर रही है. फिलहाल आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आ पाया है. उस पर 20 हजार का इनाम भी घोषित कर दिया है. पुलिस का यह भी कहना है कि आने वाले दिनों से ड्रग्स को लेकर कई और कॉलेज स्टूडेंट्स से पुलिस को शिकायत मिल सकती है.
पुलिस ने बताया कि आरोपी यश को आखिरी बार बेटमा में देखा गया था. इसके बाद से वह पुलिस गिरफ्त से दूर है. बता दें, ‘ड्रग वाली आंटी’ और उसके बेटे ने ना सिर्फ इंदौर में बल्कि देश के कई मशहूर पर्यटन स्थलों तक भी अपना नशे का कारोबार फैला रखा है. मुंबई-गोवा और दिल्ली जैसे शहरों में भी ये लोग पार्टियों में नशा उपलब्ध कराते थे.
‘ड्रग्स वाली आंटी’ प्रीति जैन 24 दिसंबर तक पुलिस रिमांड में है. पूछताछ में प्रीति ने पुलिस को बताया कि वह हर शुक्रवार और शनिवार को ड्रग्स लेने के लिए दिल्ली जाती थी. जहां एयरपोर्ट के आसपास नाइजीरियन उसे आसानी से ड्रग्स उपलब्ध करा देते थे, इसके बाद वह सड़क मार्ग से इंदौर लौटती थी. जांच में पुलिस को प्रीती के पास कई फोन नंबर मिले हैं जिसमें कुछ अमेरिका और नाइजीरिया के लोगों के हैं. पुलिस अब इस काले कारोबार की जड़ तक पहुंचने का प्रयास कर रही है.
बता दें, ड्रग्स वाली आंटी वैसे पुणे की रहने वाली हैं उसका असली नाम प्रीति जैन है, उसने अंग्रेजी में एमए किया हुआ है . बताया जाता है कि वो अंग्रेजी, हिंदी के अलावा मराठी भाषा अच्छी तरह से बोल लेती हैं. अकसर पति से किसी न किसी बात पर विवाद होता रहता था इसलिए पति को छोड़कर इंदौर आकर रहने लगी. यहां प्रीति की पहचान ऋचा नाम की महिला से हुई फिर उसने शॉर्टकट तरीके से ज्यादा रुपये कमाने का तरीका बताया. फिर प्रीती रुपयों के लालच में ड्रग्स के कारोबार में कूद पड़ी. यहीं उसकी पहचान ड्रग्स वाली आंटी बनी. क्योंकि वो कॉलेज में ड्रग्स सप्लाई करने लगी थी.