पटना के सिपारा (Sipara) इलाके में बुधवार को उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक सिरफिरे ने नाबालिग छात्रा को दिनदहाड़े गोली मार दी।
पटना के सिपारा इलाके में बुधवार को उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक सिरफिरे ने नाबालिग छात्रा को दिनदहाड़े गोली मार दी। जिस नाबालिग छात्रा को गोली मारी गई थी, उसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इस फुटेज में एक लड़का हाथ में थैला लिए आते हुए दिखाई देता है, इसके बाद वह गली के कोने पर आकर रुक जाता है। उसके पीछे से छात्रा आती है, तो वो लड़का उसे रोकने की कोशिश करता है, लेकिन लड़की नहीं रुकती।
छात्रा की हालत गंभीर
इतने में वो लड़का थैला में से हथियार निकालता है और लड़की के पीछे से सिर की ओर फायर कर भाग जाता है। फायर होने के बाद लड़की बेसुध होकर रास्ते में गिर जाती है। इसके बाद लड़का फरार हो जाता है। फिलहाल पुलिस इस मामले में आरोपी युवक की तलाश मे जुट गई है। पीड़िता को निजी नर्सिंग होम मे भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस प्रथम दृष्टि में इस मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़ कर देख रही है। इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।
पटना मे दुस्साहस..सरेआम नाबालिग छात्रा को मारी गोली…. घटना पटना के सिपारा इलाके की है. कोचिंग से लौट रही छात्रा को बनाया निशाना.. @news24tvchannel pic.twitter.com/4gfcnatI6w
— amitabh.ojha@news 24 (@amitabhojha) August 17, 2022