भाजपा नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन की ये है पूरी कथित अपराध कथा।1968 में बिहार के सुपौल में पैदा हुए । इन्होने पटना और दिल्ली से इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया है बाद में उन्होंने विलियम्स हाई स्कूल, सुपौल से अपना उच्च माध्यमिक पूरा किया।
दिल्ली स्थित महिला ने जून में शाहनवाज़ हुसैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था । और शाहनवाज़ हुसैन पर जबरन बलात्कार का आरोप लगाया था साथ उनके खिलाफ प्राथमिकी की मांग रक्खी थी। महिला ने आरोप लगाया कि अप्रैल में भाजपा नेता शाहनवाज़ हुसैन ने उन्हें अपने एक फार्महाउस में बुलाया और उन्हें कोल्ड ड्रिंक पिलाया जिसमें पहले से ही नशीला पदार्थ मिलाया गया था जिसे पिने के बाद उन्हें होश नहीं रहा और उस नशे की हालत में उनके साथ बलात्कार किया गया।
शाहनवाज़ हुसैन के वकील ने इस मुद्दे पर तर्क दिया कि पीड़ित महिला और हुसैन के भाई के बीच किसी मामले को लेकर विवाद खड़ा हुआ था और भाजपा नेता शाहनवाज़ हुसैन इसमें शामिल हो गए थे। उन्होंने बताया कि नेता के भाई से जुड़े मुद्दे में एक बंद रिपोर्ट पहले ही दर्ज की जा चुकी है और महिला झूठा आरोप लगा रही है।
पूनम पांडेय बनी चांदनी हुसैन लेकिन बीजेपी के वरिष्ठ नेता / हाल तक बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री शाहनवाज हुसैन ने इन्साफ नहीं किया, हाईकोर्ट के आदेश पर कई साल बाद शाहनवाज़ और उनके भाई के विरूद्ध बलात्कार की एफआईआर दर्ज यह मामला कोई पांच साल पुराना है। पांच साल से एक महिला शाहनवाज हुसैन व उनके भाई के दुष्कृत्यों / रसूख के खिलाफ लड़ रही थी अब जाकर उसकी प्राथमिकी स्तर की सुनवाई हुई है।
हुसैन के इस कारनामे को बीजेपी आलाकमान भी जानता है और यह भी एक वजह है कि अब हुसैन के पर कतरे जा सकते हैं। 3 जून 2017 को स्वराज खबर डिजिटल में यह खबर प्रकाशित हुई थी! “आज पूनम पांडेय उर्फ़ चांदनी हुसैन स्वराज खबर दफ्तर पहुंचीं । शाहबाज हुसैन के साथ हुए निकाह से जुड़े तथ्य , दोनों के बीच हुयी कुछ बातचीत की रिकॉर्डिंग और धर्म परिवर्तन से जुड़े कागजात स्वराज खबर को मिले। चाँदनी ने कुछ वीडियो क्लिपिंग भी स्वराज खबर को दीं ।
बीजेपी नेता शाहनवाज़ हुसैन के छोटे भाई शाहबाज हुसैन और पूनमपांडे उर्फ़ चांदनी के बीच हुयी तल्ख़ बातचीत की रिकॉर्डिंग भी सुनने को मिली । उस रिकार्डेड बातचीत में चांदनी बार बार कह रही थी कि तुम मेरे पति हो या नहीं। शाहबाज कह रहे थे कि मैंने एक दिन के लिए निकाह किया था बस। जहां जाना है जा सकती हो। इसके बाद दोनों के बीच तरह तरह की भद्दी गालियों की बौछार चलती रही। पूनम पांडेय उर्फ़ चांदनी से स्वराज खबर ने लम्बी बातचीत की। पेश है बातचीत के कुछ अंश
आपकी मुलाक़ात शाहबाज हुसैन से कैसे हुयी ? मैं एक एनजीओ से जुडी हूँ। कुछ काम के सिलसिले एक महिला के जरिये ही हमारी मुलाक़ात शाहबाज से हुयी। हमारी मुलाक़ात दिल्ली स्थित पंत रोड पर स्थित शाहनवाज हुसैन के आवास पर हुयी थी। शाहबाज ने कहा था कि मेरा काम वह करा देगा। फिर क्या हुआ?
फिर हम लोग काम के सिलसिले में ही लगातार मिलते रहे। वह हमारे गोल मार्केट स्थित घर पर भी आने लगा। मैं भी कई दफा उसके घर गयी। हमारी मुलाकातें बढ़ती गयी। फिर शाहबाज हमसे प्यार जताने लगा। कहने लगा कि वह मुझसे शादी करेगा। मैं उसके झांसे में आ गयी। और इस तरह शादी के नाम पर चार साल तक मेरे साथ बलात्कार करता रहा।
आप खुद कह रही हैं कि आप दोनों शादी को लेकर रजामंद थे फिर बलात्कार कैसे ? जबतक हम शादी के झांसे में थे तब तक सबकुछ ठीक था। मैंने पूरा साथ दिया था। लेकिन जब मुझे धोखा दिया तब उसे क्या कहा जाए ? उसने मेरा शोषण और बलात्कार ही तो किया। आपको कब लगा कि शाहबाज आपको धोखा दे रहा है ?
पिछले साल हमने इस पर शादी करने का दबाब कुछ ज्यादा ही डाला। इसके भाई और बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन से भी इसकी शिकायत की। उसने कहा कि हम सब ठीक कर देंगे। बिहार चुनाव हो जाने दो हम शादी करा देंगे। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। मैं काफी परेशान हो गयी थी। कई बार शाहनवाज से मिलने के बाद भी जब मेरी शादी नहीं हुयी तब मुझे महिला आयोग और पुलिस में जाना पड़ा। यानी कि शाहबाज और आपके सम्बन्ध के बारे में शाहनवाज को जानकारी थी ?
हां विल्कुल थी। और आज भी है। शाहनवाज कहते थे कि मुसलमान में चार शादी करने का रिवाज है। सब हो जाएगा। बाद में वह धमकाने भी लगे । कहते थे कि अब ये सारे मामले ख़त्म कर सब भूल जाओ। अगर कुछ करोगी तो उसका कोई लाभ नहीं होगा। कुछ पैसे लेने हो तो ले लो। मैंने इंकार किया। लगा मैं ठगी गयी। मेरी इज्जत बर्बाद हो गयी। मुझे कही का नहीं छोड़ा। और बीजेपी नेता शाहनवाज ने भी हमें न्याय नहीं दिया। लेकिन आपको शारीरिक सम्बन्ध तो नहीं बनाने चाहिए थे ?
आज मैं लज्जित हूँ। लगा था कि शादी करके मैं खुश रहूंगी। शाहनवाज ने भी तो हिन्दू लड़की के साथ किया है। मैं शाहबाज के प्रेम जाल में फस गयी थी। आप एक हिन्दू परिवार से आती हैं आपको ये रिस्ता जायज लगा था ? मैं दिल्ली में ही पढ़ी लिखी हूँ। थोड़ी समझ मुझे भी है। लेकिन तब ऐसा लगा था कि कई हिन्दू लडकियां मुस्लिम के साथ शादी करके रह सकती है तो मई क्यों नहीं। फिर कुछ हालात भी ऐसे ही बन गए थे की हम इसके साथ रहने को तैयार हो गए। तो फिर आपकी शादी हुयी ?
मैंने दिल्ली महिला आयोग में इसकी शिकायत की थी। आयोग ने पुलिस को पत्र लिखा था। पुलिस के दवाब में यह शादी करने को तैयार हुआ। वही मंदिर मार्ग के एक पार्क में मौलबी को बुलाया गया। धर्म परिवर्तन किया गया। मेरा नाम चांदनी हुसैन रखा गया और फिर निकाहनामे पर दस्तखत कराया गया। इस दौरान इन लोगों ने मुझे कुछ पीला भी दिया था। फिर हमें अकेला छोड़कर ये सब भाग गए। होश में आने के बाद मैं शाहबाज के जसोला स्थित घर पर गया जहा इसकी पहली पत्नी लामा और शाहबाज की सास और शाहबाज ने हमें मारकर निकाल दिया।
मैं इसके पक्ष में नहीं थी । मैंने कहा था कि चार साल से मै तुम्हारे साथ हु फिर धर्म परिवर्तन क्यों ? लेकिन वे लोग नहीं माने। लेकिन जब हमें अपनाने से इंकार कर दिया तब तो मैं कही की नहीं रही। हम तो बर्बाद हो गए। फिर आगे क्या करेंगी ? लेकिन आपको धर्म परिवर्तन तो नहीं करना चाहिए हक़ की लड़ाई तो लड़ूंगी। अपने इज्जत का बदला तो मैं लुंगी . राष्ट्रपति से लेकर परधानमंत्री तक गुहार लगाउंगी। मेरी इज्जत तो वापस नहीं आ सकती लेकिन इसे दंड दिलाऊंगी।”
(सौजन्य एवम सहयोग : स्वराज खबर)