मुस्लिम लीग खुल कर कांग्रेस के साथ
बुरहानपुर: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव चल रहा है. वोटिंग में कुछ दिनों की ही समय बचा है. बीजेपी-कांग्रेस सहित चुनाव लड़ रही सभी पार्टियां अपने प्रत्याशी के लिए जोर-शोर से प्रचार कर रही हैं. वहीं इंडिया गठबंधन का असर अब मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव मे देखने को मिल रहा है. इसी के चलते इंडिया गठबंधन में शामिल पार्टी इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) ने बुरहानपुर मे कांग्रेस प्रत्याशी ठाकुर सुरेन्द्र सिंह को समर्थन दिया है.
मजबूत हो रही कांग्रेस
बुरहानपुर में कांग्रेस का वोट बैंक दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. कुछ दिन पूर्व ही नाराज अल्पसंख्यक पार्षदों ने इस्तीफा दिया था, लेकिन वो फिर कांग्रेस में आ गये थे. इसी बीच अब इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने भी कांग्रेस को अपना समर्थन दे दिया है. जिसने भाजपा, निर्दलीय और AIMIM की टेंशन बढ़ा दी है.
इंडिया गठबंधन के साथ है
इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के प्रदेश अध्यक्ष जावेद खान ने बताया कि इंडिया गठबंधन में होने के नाते मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने कांग्रेस को समर्थन दिया है ताकि अल्पसंख्यक वोटों का विभाजन न हो. इसी के चलते बुरहानपुर मे कांग्रेस प्रत्याशी ठाकुर सुरेन्द्र सिंह को समर्थन दिया है.
कांग्रेस ने शेरा पर जताया भरोसा
गौरतलब है कि कांग्रेस ने बुरहानपुर विधानसभा सीट सुरेंद्र सिंह शेरा को टिकट दे दिया है. जिसका विरोध बुरहानपुर में देखने को मिला था. शेरा को टिकट मिलते ही कांग्रेस के करीब 23 पार्षदों ने इस्तीफा तक दे दिया था. कांग्रेसी पार्षदों का कहना हैं कि जो कांग्रेस से बागी होकर लड़ा और जिसकी सरकार गिराने में भूमिका रही उसे टिकट क्यों दिया है. खैर, अब वो सब कांग्रेस में फिर शामिल हो गए हैं. अब जो भी हो सुरेंद्र सिंह शेरा पहले भी कांग्रेस में रह चुके हैं. अब देखना होगा कि इस बार वो कांग्रेस से टिकट हासिल करके वो कितनी बड़ी जीत हासिल करते हैं.
बुरहानपुर सीट का जातिगत समीकरण
बुरहानपुर सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 85 हजार है. इसमें पुरुष मतदाता 1,46,985 और महिला मतदाता 1,39,462 हैं. इसमें सबसे ज्यादा 1 लाख 35 हजार मुस्लिम वोटर, 45 हजार मराठा वोटर, एससी 45 हजार 600, 45 हजार गुजराती, 6 हजार सिंधी और गुर्जर 6 हजार, राजपूत 2500, ब्राह्मण 2 हजार, माली 25 हजार, एसटी 6 हजार वोटर्स हैं.