उपचुनाव का मतदान खत्म होते ही मध्यप्रदेश में आयकर छापामारी का दूसरा दौर शुरू हो गया है। शुक्रवार सुबह आयकर विभाग ने राजधानी भोपाल के टीटी नगर में एक विज्ञापन कंपनी व्यापक इंटरप्राइजेस पर छापा मारा। यह कंपनी मुकेश श्रीवास्तव की बताई गई है, जो कांग्रेस के करीबी हैं।
रायपुर में भी पड़ताल
आयकर टीम ने मालवीय नगर थाना क्षेत्र के टीटी नगर समेत अन्य जगहों पर छापे मारे हैं। सभी जगह एक साथ कार्रवाई की जा रही है। रायपुर में भी कंपनी के ऑफिस और अन्य ठिकानों पर छापा मारा गया।
कमलनाथ सरकार के वक्त मिला था करोड़ों का ठेका
सूत्रों के मुताबिक इस विज्ञापन कंपनी को मप्र की पूर्ववर्ती कमलनाथ नीत कांग्रेस सरकार के दौरान करोड़ों रुपये के विज्ञापन का ठेका मिला था। कंपनी के कर्ताधर्ता मुकेश श्रीवास्तव ने पूर्व सीएम कमलनाथ के एक करीबी के साथ पूरे मप्र में विज्ञापनों का बड़ा कामकाज किया था।