Saturday, December 21, 2024
Uncategorized

बॉक्स ऑफिस पर कुत्ते जैसी हालत:आमिर की चड्डी लाल,तापसी का निकल गया पन्नू,साउथ की कार्तिकेय हिट

फ्लॉप होता बॉलीवुड, ढीली होती अकड़ फिल्मी हीरो हीरोइन।की

बॉक्स ऑफिस पर साल की शुरुआत से फिल्मों की जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिल रही है। एक ओर जहां साउथ की छोटे बजट की फिल्में कमाल कर रही हैं, तो दूसरी ओर बॉलीवुड की फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर मुंह की खानी पड़ रही है। आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ और अक्षय कुमार की ‘रक्षा बंधन’ का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन बेहद निराशाजनक है, जो दिन-ब-दिन गिरता जा रहा है। इसके अलावा निखिल सिद्धार्थ की तेलुगू फिल्म ‘कार्तिकेय 2’ अपनी बढ़त बनाए हुए है। इसी बीच तापसी पन्नू की फिल्म ‘दोबारा’ ने भी सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। तो चलिए देखते हैं कि गुरुवार को किस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारी और कौन धराशायी हो गई।

दोबारा फिल्म

दोबारा

तापसी पन्नू की फिल्म दोबारा 19 अगस्त को रिलीज हो गई है। अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी इस फिल्म को करीब 30 करोड़ के बजट में बनाया गया है। फिल्म में  पवैल गुलाटी, सास्वता चटर्जी,  हिमांशी चौधरी, राहुल भट्ट, नसार,  सास्वता चटर्जी और निधि सिंह ने मुख्य भूमिका निभाई है। गुरुवार को आए शुरुआती आंकड़ों के हिसाब से फिल्म ने महज 30 लाख रुपये की कमाई की है।

लाल सिंह चड्ढा – 

लाल सिंह चड्ढा
आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ का प्रदर्शन दिन-ब-दिन गिरता जा रहा है। हॉलीवुड की फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ के रीमेक को दर्शकों ने सिरे से नकार दिया है। 180 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म मुश्किल से 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाई है और अब इसके कलेक्शन की गति और भी धीमी हो गई है। गुरुवार को आए शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने 1.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। ऐसे में फिल्म की कमाई अब 51.89 करोड़ रुपये हो गई है।

कार्तिकेय 2 –

कार्तिकेय 2
निखिल सिद्धार्थ की तेलुगू फिल्म ‘कार्तिकेय 2’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म शुरुआत से ही आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ को टक्कर दे रही है और गुरुवार को आए शुरुआती आंकड़ों में भी आमिर खान को पीछे छोड़ दिया है। छठे दिन फिल्म ने 3.20 करोड़ का कलेक्शन कर लिया। 30 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म अब तक 27.83 करोड़ रुपये कमा चुकी है और जल्द ही अपनी पूरी लागत भी निकाल लेगी।

रक्षा बंधन – 

रक्षा बंधन
अक्षय कुमार की ‘रक्षा बंधन’ बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गई है और फ्लॉप की कगार पर है। आनंद एल राय की इस फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पांस नहीं मिल रहा है। 70 करोड़ के बजट में बनी फिल्म को 50 करोड़ का आंकड़ा पार करने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार को सामने आए आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने आठवें दिन 1.20 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। वहीं, अब फिल्म की कुल कमाई 39.59 करोड़ हो गई है।

Leave a Reply