Friday, September 13, 2024
Uncategorized

महिला डॉक्टर की बलात्कार और हत्या में 7 डॉक्टर शामिल,शराबी संजय ने तो किया लाश का रेप,एक महिला डॉक्टर भी शामिल

सनसनीखेज खुलासा ……..

 

‘7 डॉक्टरों ने मिलकर किया मर्डर’ आरजी कर अस्पताल की लेडी डॉक्टर का दावा, कहा- जरासंध की तरह उसे चीर डाला

खुद को आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की डॉक्टर बताने वाली महिला ने दावा किया कि रेप के बाद बेरहमी से मार डाली गई लेडी डॉक्टर का डिनर पर एक साथी डॉक्टर से झगड़ा हुआ था, जिसके बाद 7 डॉक्टरों ने मिलकर उसके साथ वारदात को अंजाम दिया. इसके ही उसने यह भी दावा किया इन डॉक्टरों ने ही संजय रॉय को झांसा देकर इस केस में फंसा दिया

आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के कई साथियों ने आशंका जताई है कि वह कुछ ऐसा जानती थी, जो उसे नहीं जानना चाहिए था और शायद इसी कारण उसे मार डाला गया.

कोलकाता के सरकारी आरजी कर अस्पताल में लेडी डॉक्टर के रेप और मर्डर को लेकर देशभर में गुस्सा है. इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी संजय रॉय को गिरफ्तार किया जा चुका है, लेकर अब भी इस केस को लेकर कई सवाल उलझे हैं. इन सवालों का जवाब तलाशने के लिए सीबीआई आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के प्रिंसिपल और लेडी डॉक्टर की पहचान वाले डॉक्टरों से पूछताछ कर रहे हैं. इस बीच एक सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में दावा किया गया कि लेडी डॉक्टर की हत्या संजय रॉय ने नहीं, बल्कि आरजी कर अस्पताल के ही 7 ट्रेनी डॉक्टरों ने किया. इसमें यह भी बताया कि इन ट्रेनी डॉक्टरों ने ही M (पीड़िता के लिए इस्तेमाल किया नाम) के साथ रेप किया और फिर जरासंध की तरह उसकी टांगों को चीर दिया.

एक्टिविस्ट मधु किश्वर ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ही बतौर डॉक्टर काम करने वाली एक महिला और उसकी दोस्त के बीच बातचीत में यह दावा किया गया है. इसके साथ ही उन्होंने बातचीत का ऑडियो भी शेयर किया, जो बंगाली में है और किश्वर ने अपनी पोस्ट में उसका अनुवाद डाला है.
यह भी पढ़ें- दो लोगों पर टिकी लेडी डॉक्टर मर्डर केस की जांच, आज सड़क पर फ्री OPD लगाएंगे डॉक्टर

‘लेडी डॉक्टर को 36 घंटे के लिए नाइट शिफ्ट पर लगाया’
मधु किश्वर ने बातचीत का पूरा ब्योरा देते हुए लिखा, ‘वह लड़की बहुत अच्छी स्टूडेंट थी. उसे धमकी दी जा रही थी कि फैकल्टी उसे अपनी थीसिस पूरी नहीं करने देगी. उसने इसका विरोध किया और उन्हें आरजी कर मेडिकल कॉलेज की काली करतूतों को उजागर करने की चेतावनी दी थी. पिछले छह महीनों से उसे परेशान किया जा रहा था. उसे बिना रुके 36 घंटे के लिए नाइट शिफ्ट पर लगाया जाता था और बहुत ज्यादा प्रेशर वाला काम दिया जाता था. चेस्ट डिपार्टमेंट के हेड, सीनियर पीजीटी, और सभी को पता था कि प्रिंसिपल और उनका नेक्सस उस पर कितना दबाव बना रहे हैं.’

इसके साथ ही बताती हैं कि M इस दबाव के बावजूद बिल्कुल अडिग थी. उस रात, 9 अगस्त, 2024 को पूरे ग्रुप ने उसके खिलाफ ये साजिश रची. रेप और मर्डर पहले से प्लान किया गया और बनाया गया खेल था. उन्होंने बताया, ‘पहले कई पीजीटी और सीनियर डॉक्टर्स सेमिनार रूम में आराम करते थे, लेकिन उस रात उसे उस सेमिनार रूम में अकेले सोने के लिए कहा गया था. कुछ स्टूडेंट्स ने अफवाह फैला दी कि कमरा निर्माणाधीन है और वहां किसी को नहीं जाना चाहिए.’

‘डिनर पर एक लड़की के साथ हुआ था झगड़ा’
उस डॉक्टर ने दावा किया कि घटना से पहले चार साथी स्टूडेंट्स ने उसके साथ सेमिनार रूम में डिनर किया था. चार में से एक लड़की थी. मुझे समझ नहीं आता, वो किस तरह की औरत है. एक डॉक्टर इतना भयानक काम कैसे हो सकता है? वह कहती हैं, ‘मैं यह नहीं कह सकती कि M के साथ डिनर करने वाली लड़की डॉक्टर थी या इंटर्न, लेकिन उसका एक बॉयफ्रेंड भी है जो इंटर्न है. उस रात उसका M से बहुत झगड़ा हुआ था और उसने उसे फिर धमकी दी थी. उसके बाद M को सेमिनार रूम में अकेले सोने के लिए कहा गया.’

वह बताती हैं, ‘फिर करीब सात लोगों का एक ग्रुप नीचे गया और शराब पी. फिर उन्होंने पहले उसके हाथ कसकर पकड़े और उसे मारा-पीटा किया और उसके साथ बलात्कार किया. इस घटना में उस महिला इंटर्न ने भी साथ दिया और मदद की.’

आरजी कर हॉस्पिटल की वह डॉक्टर इसके साथ ही दावा करती है, ‘उनमें से दो ने उसके पैर पकड़े और जरासंध की तरह अलग कर दिए, जिससे उसके पेल्विक की हड्डियाँ टूट गईं. यहां तक कि उन्होंने उसके कॉलर बोन को भी तोड़ दिया. इसके बाद उसे उल्टा लिटा दिया गया था, और साथी इंटर्न जूते पहनकर उसके ऊपर चलते रहे. उसके सिर को इस कदर कुचला गया कि उसकी खोपड़ी फट गई.’

संजय रॉय का कैसे आया नाम?
वहीं संजय रॉय के बारे में वह बताती हैं, ‘उसकी हत्या करने के बाद, जब वे सीढ़ियों से नीचे उतरे, तो उन्होंने देखा कि संजय वहां बैठा है और ग्रुप-डी के दूसरे कर्मचारियों के साथ शराब पी रहा है. वे उसे ‘तरकटा संजय’ और ‘फल-गई’ कहते थे, क्योंकि वह वेश्यावृत्ति का आदी था और महिलाओं के प्रति उसका जुनून था.’

इसके साथ ही उन्होंने दावा किया, ‘उन डॉक्टरों से संजय से कहा- ‘सेमिनार रूम में जाओ, वहां तुम्हारे लिए एक लड़की है.’ उसने शव के साथ बलात्कार किया ताकि उसके वीर्य के निशान उसकी योनि में भी मिल सकें.’ हालांकि Mns News इस पोस्ट में किए गए दावों की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं कर सका है.

 

Leave a Reply