Monday, December 23, 2024
Uncategorized

BIG BREAKING NEWS: भाजपा ने किया सूपड़ा साफ,ममता बनर्जी को तो कन्धा देने वाले मिल भी गए,कांग्रेस को वो भी नही

त्रिपुरा में रविवार को संपन्न नगरीय निकाय चुनाव में सत्तारुढ़ भाजपा ने एकतरफा जीत हासिल की है. 51 पार्षदों वाले अगरतला नगर निगम में जहां टीएमसी और सीपीआई (एम) अपना खाता तक नहीं खोल पाए, वहीं अन्य नगरीय निकायों में भी भाजपा ने वर्चस्व कायम किया.

चुनाव आयोग से मिला जानकारी के अनुसार, भाजपा ने 15 सदस्यीय खोवाई नगर परिषद, 17 सदस्यीय बिलोनिया नगर परिषद, 15 सदस्यीय कुमारघाट नगर परिषद और नौ सदस्यीय सब्रूम नगर पंचायत की सभी सीटों पर जीत हासिल की. इसके अलावा 25 वार्डों वाले धर्मानगर नगर परिषद, 15 सीट वाले तेलियामुरा नगर परिषद और 13 सदस्यी अमारपुर नगर पंचायत में भी एकतरफा जीत हासिल की है.

सोनामुरा नगर पंचायत और मेलाघर नगर पंचायत में 13 में से 13 सीट जीतकर भाजपा ने विपक्ष विहिन बना दिया है. इसके अलावा जिरानिया नगर पंचायत की 11 में से 11 में भाजपा ने जीत हासिल की. अंबासा नगर परिषद में भाजपा ने 12 सीटों पर जीत हासिल की, वहीं टीएमसी और सीपीआई-एम ने एक-एक जीत पर जीत हासिल की. एक सीट पर निर्दलीय ने जीत हासिल की.

यही नहीं भाजपा ने कैलासाहार नगर परिषद में 16 सीट पर जीत हासिल की, सीपीआई-एम को एक सीट मिली. इसी तरह पनीसागर नगर पंचायत में भाजपा ने 12 सीटों पर जीत हासिल की, सीपीआई-एम को एक सीट मिली.

भाजपा ने त्रिपुरा में संपन्न हुए नगरीय निकाय चुनाव के दौरान अगरतला नगर निगम के अलावा 13 नगरीय निकाय और छह नगर पंचायतों के सभी 334 सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े किए थे, जिनमें से 112 सीटों पर निर्विरोध चुनाव जीते थे, वहीं शेष 222 सीटों के लिए 25 नवंबर को मतदान हुआ था. चुनाव के दौरान टीएमसी ने अपनी मौजूदगी दिखाने का प्रयास किया था, लेकिन परिणाम में किसी भी नगरीय निकाय में कहीं मौजूदगी नजर नहीं आई.

त्रिपुरा में हुए निकाय चुनावों में भाजपा ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। जिन 13 शहरी निकायों में चुनाव हुए हैं, उनमें ‘अगरतल्ला म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (AMC)’ भी शामिल है। बता दें कि उत्तर-पूर्वी राज्य त्रिपुरा में कुल 20 शहरी निकाय हैं। त्रिपुरा में फ़िलहाल भाजपा की ही सत्ता है और बिप्लब कुमार देब राज्य के मुख्यमंत्री हैं। ‘अगरतल्ला म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (AMC)’ में 51 में से 19 सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। अन्य जगहों पर भी भाजपा का प्रदर्शन शानदार रहा है।

भारतीय जनता पार्टी ने सबसे अच्छा प्रदर्शन खोवाई म्युनिसिपल काउंसिल (KMC) में किया है, जहाँ 15 की 15 सीटें उसके ही खाते में गई हैं। इसी तरह ‘मेलाघर म्युनिसिपल काउंसिल (MMC)’ में कुल 13 सीटें हैं, जिनमें सभी पर भाजपा ने कब्ज़ा जमाया है। सोनमुड़ा नगर पंचायत में भी भाजपा ने सभी 13 सीटें अपने नाम कर ली हैं। वहीं कैलाशहर में 17 में से 16 सीटों पर भाजपा के उम्मीदवार आगे हैं। यहाँ एक सीट पर CPI(M) ने लीड ले रखी है।

वहीं बेलोनिया की बात करें तो यहाँ 17 में से 13 सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों ने बड़ी जीत दर्ज की है, वहीं बाकी की 4 सीटों पर मतगणना अभी भी जारी है। सबरूम नगर पंचायत में भी भाजपा ने क्लीन स्वीप किया है और 9 में से 9 सीटें अपने नाम कर ली हैं। वहीं ‘कुमारघाट म्युनिसिपल काउंसिल’ की बात करें तो वहाँ भी सभी 15 सीटों पर भाजपा उम्मीदवार बड़े वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं। कुल मिला कर इस चुनाव परिणाम में भाजपा की बल्ले-बल्ले है।

बताते चलें कि कुल 222 सीटों पर चुनाव हुआ था। यहाँ कुल 334 सीटें हैं, लेकिन भाजपा उम्मीदवार पहले ही 112 सीटों पर निर्विरोध जीत दर्ज कर चुके हैं, जहाँ किसी अन्य दल ने उम्मीदवार ही नहीं दिए।

Leave a Reply