Friday, October 4, 2024
Uncategorized

ओवैसी के नया फरमान: अयोध्या में नमाज़ पढ़ना हराम

पश्चिम बंगाल चुनाव में पकड़ छूटती देख असदुद्दीन ओवैसी ने नया दांव चला है,मुसलमानों को क्या इस चाल से घेर पाएंगे ओवैसी?

मस्जिद में नमाज पढ़ना हराम, इसे बनाने वाले चुल्लू भर पानी में डूब मरें

ओवैसी बोले- अयोध्या की मस्जिद में नमाज पढ़ना हराम, इसे बनाने वाले चुल्लू भर पानी में डूब मरें

एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने अयोध्या में बनने वाली मस्जिद को लेकर कहा है कि 5 एकड़ में बनने वाली इस मस्जिद में नमाज पढ़ना हराम है। उन्होंने यह भी कहा है कि मस्जिद के लिए चंदा देना भी गलत है और इस मस्जिद को बनाने वालों को चुल्लू भर पानी में डूब जाना चाहिए।
ओवैसी ने कहा, ‘जो लोग बाबरी मस्जिद की जगह पर पांच एकड़ जमीन लेकर मस्जिद बना रहे हैं.हकीकत में वो मस्जिद नहीं बल्कि ‘मस्जिद-ए-ज़ीरार है..ऐ ज़ालिमों चुल्लू भर पानी में डूब मरो..मैंने हर तरह के उलेमाओं से पूछा..तो सबने कहा कि उस मस्जिद में नमाज नहीं पढ़ी जा सकती..उसमें नमाज पढ़ना हराम है…उसमें पैसा देना गलत है।’

Leave a Reply