क्या गुड्डू मुस्लिम का असली नाम है आयुष चौधरी, माफिया अतीक अहमद के गुर्गे से जुड़ी एक नई थ्योरी आई सामने
Umesh Pal Murder Case प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद के गुर्गे गुड्डू मुस्लिम की पुलिस और एसटीएफ को तलाश है। 5 लाख के इनामी गुड्डू पर नया खुलासा
24 फरवरी को प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद के गुर्गे गुड्डू मुस्लिम की पुलिस और एसटीएफ को तलाश है। 5 लाख के इनामी गुड्डू मुस्लिम के मामले में लगातार कई नए खुलासे हो रहे हैं।
गुड्डू मुस्लिम को लेकर अब नए तथ्य सामने आए हैं। जानकारी के अनुसार, गुड्डू मुस्लिम प्रयागराज के चकिया का रहने वाला नहीं है, बल्कि वह सुल्तानपुर के गोसाईगंज का निवासी है। इसके अलावा गुड्डू मुस्लिम के नाम को लेकर भी नया खुलासा हुआ है।
आयुष चौधरी है असली नाम
जानकारी के अनुसार, गुड्डू मुस्लिम लखनऊ यूनिवर्सिटी के चंद्रशेखर हॉस्टल में कई वर्षों तक रहा है और यूनिवर्सिटी के छात्र उसे आयुष चौधरी के नाम से जानते थे। साथ ही वह बाहुबली धनंजय सिंह और संजय सिंह के लिए भी कई सालों तक काम कर चुका है।
लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डा. दुर्गेश श्रीवास्तव ने कहना है कि गुड्डू मुस्लिम यहां का छात्र नहीं रहा। वहीं, एक शिक्षक ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि 2007 से पहले लखनऊ विश्वविद्यालय के चंद्रशेखर आजाद हास्टल में लॉ के छात्र रहा करते थे। हो सकता है कि उस समय अवैध तरीके से गुड्डू मुस्लिम हास्टल में आता रहा हो, लेकिन आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकती। एक बड़े पूर्व छात्र नेता ने भी गुड्डू मुस्लिम के लखनऊ विश्वविद्यालय के हास्टल से जुड़े होने से इनकार किया है।
बम बनाने में है माहिर
गुड्डू मुस्लिम बम बनाने में माहिर है, वह चलते-फिरते रास्ते में कहीं भी बम बना सकता है। वह हाथ से बारूद को तौल लेता है और तुरंत बम बना सकता है। इसके अलावा बमबाज पिछले 20 वर्षों से माफिया अतीक अहमद के लिए काम कर रहा था। इसी बीच इसने प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में अंजाम दिया।
24 फरवरी को हुई थी उमेश पाल की हत्या
24 फरवरी को प्रयागराज में बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह रहे उमेश पाल और उसके दो सरकारी गनर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से इस हत्याकांड की जांच शुरू की, तो उसमें माफिया अतीक अमहद का बेटा उमेश पाल पर गोलियां बरसाते हुए नजर आया। पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल असद समेत 4 आरोपितों को मुठभेड़ में मार गिराया, बाकी अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है।