एग्जिट पोल 2024:
बस 29 से 35 सीटें ही जीत पाएगी कांग्रेस जानिए किस EXIT पोल ने की ये भविष्यवाणी
लोकसभा चुनाव 2024 का एग्जिट पोल जारी हो गया है. लेकिन एक एग्जिट पोल में कांग्रेस को सबसे कम सीटें मिली हैं. इसके मुताबिक, लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस गठबंधन पूरे देश में मात्र 29 से 35 सीटें ही जीत पाएगी. आइए जानते हैं किस एजेंसी और चैनल के सर्वे ने कांग्रेस को सबसे कम सीटें दी हैं.
सातवें चरण की वोटिंग के ठीक बाद देर रात लोकसभा चुनाव 2024 का एग्जिट पोल जारी हो गया. सारे के सारे एग्जिट पोल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समर्थित एनडीए को बहुमत मिलता दिख रहा है. इस एग्जिट पोल से भाजपा और उसके गठबंधन में खुशी की लहर है. लेकिन कांग्रेस गठबंधन के लिए इसके नतीजे ठीक नहीं है. लगभग सभी के सभी एग्जिट पोल के मुताबिक, कांग्रेस गठबंधन बहुमत से काफी दूर है, जबकि भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. आमतौर पर ज्यादातर एग्जिट पोल में कांग्रेस और उसके गठबंधन को 100 के आसपास सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. लेकिन एक एग्जिट पोल ऐसा है, जिसमें कांग्रेस को पूरे देश में 29 से 35 सीटें दी गई हैं. यानी ऐसा हुआ तो इस बार लोकसभा में कोई विपक्ष का नेता भी नहीं बन पाएगा.