ये हैं…
संभावित….
लोकसभा चुनाव 2024 : देश में लोकसभा चुनाव होने में अभी कुछ दिनों का वक्त बचा है। लोकसभा चुनावों को लेकर मध्यप्रदेश बीजेपी और कांग्रेस ने उम्मीदवारों की तलाश शुरू कर दी है। लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए दोनों दलों से दावेदारों के आवेदन भी आना शुरू हो गए है। बीजेपी सूत्रों की माने तो पार्टी इस बार नए चेहरों की तलाश में है। हालांकि बीजेपी पुराने चेहरों को भी चुनावी मैदान में उतार सकती है। तो कुछ विधायकों को भी लोकसभा का चुनाव लड़ा सकती है।
मध्यप्रदेेश में लोकसभा की कुल 29 सीटें है जिनमे से एक सीट छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर कांग्रेस का कब्जा है। बाकि 28 लोकसभा सीट बीजेपी के पास है। बीजेपी ने इस बार सभी 29 लोकसभा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी किसे टिकट देगी इसको लेकर बीजेपी में मंथन जारी है, लेकिन सभी 29 लोकसभा सीटों से कुछ संभावित उम्मीदवार सामने आए है।
बीजेपी इन नेताओं को दे सकती है टिकट?
भोपाल – नरोत्तम मिश्रा, उमाशंकर गुप्ता, आलोक संजर, शिवराज सिंह चैहान
छिंदवाडा – बंटी साहू, शिवराज सिंह, मोनिका बटटी, उत्तम ठाकुर
जबलपुर – जगत बहादुर सिंह, विनोद गोटिया, प्रशांत सिंह
सीधी – कांति देव सिंह, अजय प्रताप सिंह, राजेन्द्र मिश्रा, शरदेंदु तिवारी
दमोह – राहुल लोधी, जयंत मलैया, प्रीतम लोधी
मुरैना – ऐंदल सिंह कंसाना, नरोत्तम मिश्रा, अरविंद भदौरिया
होशंगाबाद – कमल पटेल, डाॅ राजेश शर्मा नर्मदा
ग्वालियर – ज्योतिरादित्य सिंधिया, जयभान सिंह पवैया, विवेक शेजवालकर, भरत सिंह कुश्वाह
विदिशा – शिवराज सिंह चैहान, रमाकांत भार्गव, जिला अध्यक्ष राकेश जादौन
खजराहो – वीडी शर्मा
टीकमगढ़ – वीरेन्द्र खटीक
रीवा – गौरव तिवारी, जनार्दन मिश्र
सतना – गणेश सिंह
इंदौर – शंकर लालवानी
भिंड़ – संध्या राय, लाल सिंह आर्य
उज्जैन – सत्यनारायाण जटिया, चिंतामणि मालवीय
देवास – रेखा रत्नाकर, सुरेन्द्र वर्मा
रतलाम – गुमान सिंह डामोर
सागर – गोपाल भार्गव, भूपेन्द्र सिंह, सुधिर यादव
बैतूल – डीडी उईके, गंगा बाई उईके
खंडवा – ज्ञानेश्वर पाटिल
धार – छतरसिंह दरबाद, मालती पटेल, मुकाम सिंह
मंदसौर – सुधीर गुप्ता
राजगढ़ – रोडमल नागर, मोहन शर्मा
शहडोल – ज्ञान सिंह, रामलाल रौतेल
मंडला – फग्गन सिंह कुलस्ते
बालाघाट – गौरीशंकर बिसेन, लता ऐलकर, नीता पटेरिया
गुना – ज्योतिरादित्य सिधिया, केपी यादव
खरगौन – अंतर सिंह आर्य, सुभाष पटेल
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने अभी उम्मीदवार तय नहीं किए है। यह एक संभावित उम्मीदवारों की सूची है। हम और हमारी संस्था ऐसी सूचियों को सही नहीं मानती है। फिलहाल बीजेपी किसे टिकट देगी यह देखना दिलचस्प होगा।