लो जी… दिल्ली में हो गया इब काण्ड 😂
आज ही सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की ज़मानत की अर्जी reject की थी…..साथ ही यह भी कहा था कि Liquor Scam की 338 करोड़ की Money Trail भी establish हो गई है….. कोर्ट ने agency को जांच करने के लिए 6 महीने का समय दिया है.. इस बीच सिसोदिया सुप्रीम कोर्ट वापस नहीं जा सकते.
कुल मिलाकर यह लगभग तय है कि हैंडसम सिसोदिया इस बार दिवाली, Christmas, New Year, होली सब कुछ तिहाड़ में ही मनाएंगे.
लेकिन इसी के साथ ED ने ब्रह्माण्ड के सबसे कट्टर ईमानदार CM केजरीवाल जी को भी बुलावा भेजा है… कि ओ हरिश्चन्द्र के पूत, तनिक इहाँ आओ… थोड़ी जांच में मदद वदद करो.
अब दिल्ली में भूचाल आ जायेगा…. मैं आपको अगले 6 महीने की खबरें अभी बता दे रही हूँ… आप 6 महीने बाद इस post को देख लेना… काफी कुछ Match होगा 😀
1. कल सुबह स्वागत ही दनादन press conference होंगी….. मोदी डर गया, 2024 में मोदी हार रहा है… अलाना फलाना बातें की जाएंगी.
2. केजरीवाल emotional वीडियो बनाएंगे, posts करेंगे…. बोलेंगे कि मोदी जी आप हमें काम नहीं करने दे रहे….हम तो स्कूल बना रहे हैं, अस्पताल बना रहे हैं, इसके बदले में आप हमें फंसा रहे हैं…. ऐसे कैसे हम भारत को दुनिया का No. 1 देश बनाएंगे??
3. Social media पर अलग भोकाल मचेगा…सारे twitter, google, facebook, instagram trends में केजरीवाल आ जायेंगे…. छोटे बच्चे, औरतें, बड़े बूड़ो से फर्जी post बनवायी जाएंगी… कि हमारे केजरीवाल जी को छोड़ दो… उन्होंने मोदी जी का क्या बिगाड़ा है?
4. आतिशी और सौरभ इस campaign की कमान संभालेंगे…. केजरीवाल को संजय सिंह की बड़ी याद आएगी 😂
5. केजरीवाल full कैमरे के बीच अपनी माँ के पैर छुएंगे…..बताया जायेगा कि गुजरात वालों ने दिल्ली और हरियाणा के बेटे को गिरफ्तार कर लिया….. बनिया समाज के रत्न को पकड़ लिया जी…. भगत सिंह, राजा सूरजमल, महाराणा प्रताप, भामाशाह, और जो भी संभव बड़े लोग हो सकते हैं…. केजरीवाल को सबकी औलाद बता कर उस जाति के लोगों को भड़काने का प्रयास करेंगे.
6. By chance अगर केजरीवाल की गिरफ़्तारी होती है… तो वो अपने माँ बाप से आशीर्वाद लेते हुए अपने 150 करोड़ के बँगले से निकलेंगे… फिर Victory Sign दिखाते हुए अपनी 55 लाख की Fortuner में बैठेंगे, और फिर सीधा जायेंगे राजघाट… वहाँ गाँधी जी की समाधी पर थोड़ा सा meditation करेंगे…. अलग अलग angle से फोटो खींच कर उन्हें आधुनिक गाँधी बताया जायेगा.
7. यह हल्ला मचाया जायेगा, कि केजरीवाल जी के घर से तो कुछ भी नहीं मिला.. सिसोदिया के locker से तो कम से कम एक झुनझुना मिला था… केजरीवाल के पास तो वो भी नहीं मिला.. फिर भी मोदी जी ने फर्जी case में फंसा दिया.
8. फिर कांग्रेस के बड़े नेताओं को वकील बनाया जायेगा.. जिनकी मोटी fees जाहिर है दिल्ली की जनता ही भरेगी 😂😂
9. नारे लगाए जायेंगे…. जेल के ताले टूटेंगे, अरविन्द केजरीवाल छूटेंगे
10. दिल्ली की कमान सँभालने के लिए लालू-राबड़ी model अपनाया जायेगा… मतलब सुनीता केजरीवाल मुख्यमंत्री बन सकती हैं.
11. इससे आम आदमी पार्टी के कुछ MLA और मंत्रियो में अनबन भी हो सकती है.
12. चूँकि केजरीवाल AAP के head हैं… इसलिए इस मुद्दे को दुनिया भर में उछाला जायेगा….. NYT, WAPO, The Guardian, CNN, अल जजीरा में यह ख़बर उछाली जायेगी… और इसे भारत के लोकतंत्र की हत्या बताया जायेगा.
13. हल्ला गुल्ला खूब मचेगा.. लेकिन कोई यह बात नहीं करेगा कि मामला शराब नीति में घोटाले का है…. नीति बनाई केजरीवाल सरकार ने… नीति लागू की केजरीवाल सरकार ने… जांच शुरू होने के बाद नीति वापस ली केजरीवाल सरकार ने.
लेकिन लोकतंत्र का दुश्मन मोदी को बनाया जायेगा 🤣🤣🤣
(काल्पनिक ocean Jain के सहयोग से)