इस्लामी आतंकवादियों ने वीडियो से अपने इरादे जाहिर कर दिए
इजरायल की हो या जर्मनी की, सभी गैर-मुस्लिम लड़कियों-औरतों को लूटेंगे-खसोटेंगे: हमास के इस्लामी आतंकी वायरल वीडियो से दे रहे मैसेज
इस्लामी आतंकवादी संगठन हमास के इजरायल पर हमले के बाद आतंकियों ने कई महिलाओं को मार दिया है और उनके शवों को नंगा करके पूरे फिलिस्तीन में परेड निकाल रहे हैं। हमास के आतंकियों ने बड़ी संख्या में महिला नागरिकों और महिला सैनिकों को बंधक बनाया है।
इससे पहले हमास के आतंकियों ने 7 अक्टूबर की सुबह को इजरायल पर एकाएक हमला बोल दिया, जब पूरा देश छुट्टी मना रहा था। हमास के आतंकियों ने नागरिक इलाकों में जाकर एक-एक कर लोगों को मारना और बंधक बनाना चालू कर दिया।
इसके पश्चात कई ऐसे वीडियो सामने आए हैं, जिसमें आतंकी महिलाओं के नग्न शव की परेड करवा रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो कल सामने आया, जहाँ कुछ हथियारबंद आतंकी एक जर्मन महिला के नग्न शव को पिकअप ट्रक में डाल कर ले जाते हुए दिखते हैं।
इन आतंकियों के पीछे भीड़ पागलों सी दौड़ती है और महिला के शव पर थूकती है। अभी तक फलस्तीनी यह दावा कर रहे थे कि यह शव इजरायली सुरक्षा बलों (IDF) की एक महिला सैनिक का है। हालाँकि यह महिला सैनिक नहीं बल्कि एक जर्मन पर्यटक थी।
आतंकियों द्वारा मारी और परेड कराई गई महिला जर्मन नागरिक शानी लौक है, जो इजरायल के दक्षिणी हिस्से में जहाँ हमला हुआ, वहाँ एक संगीत समारोह में हिस्सा लेने आई थीं। जब हमला हुआ था, तब वह इसमें शामिल थीं।
आतंकियों ने इजरायल के दक्षिणी हिस्से पर ही सबसे पहले हमला किया था। शानी इसी हमले की चपेट में आ गईं और आतंकियों ने उन्हें मार कर उनके शव की नग्न परेड निकाल दी। शानी की माँ ने अब सामने आकर अपील की है कि कम से कम उनकी बेटी के शव को आतंकी हमास वापस कर दे।
शानी की ही तरह एक अन्य इजरायली महिला नोआ भी इजरायल के दक्षिणी हिस्से से हमास के आतंकियों द्वारा उठा ली गईं। हमास के आतंकियों ने इस बर्बरता और कट्टरता को वीडियो के माध्यम से सामने रख कर इसे अपनी जीत बताया है। वह वायरल वीडियो में शव के ऊपर नारे लगाते दिखते हैं।
इजरायल से महिलाओं को अगवा करते समय हमास के आतंकी अल्लाह-हू-अकबर के नारे लगा रहे हैं। महिलाओं को हाथ-पैर बाँध कर गाड़ियों में भरा जा रहा है और फिलिस्तीन में उनकी परेड करवाई जा रही है। कई इजरायली महिलाओं के साथ बलात्कार की खबरें भी सामने आई हैं।
हमास द्वारा महिलाओं के साथ किए गए इस कृत्य की विश्व भर में निंदा हो रही है। उनको समर्थन करने वाले लिबरल भी दबी आवाज में अब उनका विरोध कर रहे हैं।
इतनी बर्बरता के बावजूद भारत के कई कट्टर मुस्लिम और वामपंथी सोशल मीडिया अकाउंट पर फिलिस्तीन का समर्थन कर रहे हैं।
इजरायल ने अब फिलिस्तीन पर जवाबी हमले चालू कर दिए हैं। इन हमलों में लगभग 300 फिलिस्तीनी आतंकी और उनके समर्थक मारे जा चुके हैं।