Monday, December 23, 2024
Uncategorized

मध्यप्रदेश में कांग्रेस नेता ने किया नबालिग से लगातार बलात्कार,करवा दिया 3 बार गर्भपात

मध्यप्रदेश काँग्रेस के लिए आफत

पिछोर नगर पंचायत में पार्षद पर एक युवती ने रेप का आरोप लगाया है। इस मामले की शिकायत पिछोर थाने में की। जहां पुलिस ने कांग्रेसी पार्षद के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार पिछोर थाने में शिकायत करते हुए एक 18 साल की किशोरी ने बताया कि नगर पंचायत पिछोर में कांग्रेस पार्टी के पार्षद सागर घावरी ने उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप किया है। इस दौरान वह प्रेग्नेंट भी हो गई। जिसके चलते आरोपी उसे लेकर झांसी गया और झांसी के किसी प्रायवेट हॉस्पीटल में उसका अवॉर्सन भी करा लाया।
क्या है पूरा मामला
दरअसल बीते दो दिन एक एक किशोरी के परिजन किशोरी को लेकर थाने पहुंचे और उन्होंने बताया कि उनकी बेटी की उम्र जब 17 साल थी तब किसी ने उसके साथ रेप किया है और इस दौरान वह प्रेग्नेंट हो गई। जिसके चलते पुलिस ने जब उससे पूछा तो किशोरी ने बताया कि पिछोर में नगर पंचायत के पार्षद सागर बाघरी ने उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ बीते मार्च माह में रेप की बारदात को अंजाम दिया। जिसके चलते वह प्रेग्नेंट हो गई।
प्रेग्नेंट हो जाने के बाद आरोपी ने उससे कहा कि यह बात किसी को पता चलेगी तो बदनामी होगी। जिसके चलते आरोपी किशोरी को लेकर झांसी गया और झांसी के प्रायवेट अस्पताल में उसका अबॉशन करा दिया। जिसके चलते अब किशोरी ने इस मामले की शिकायत पिछोर थाने में दर्ज कराई। जहां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप और पोस्को एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

भाजपा प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने कांग्रेस पार्षद द्वारा किये गये एक घिनौने कृत्य की घटना के मामले को उजागर करते हुए ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने बताया कि पार्षद के द्वारा नाबलिग के यौन शोषण कर वीडियो बनाया गया था।
: भोपाल। भाजपा (BJP) प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा (Narendra Saluja) ने कांग्रेस (Congress) पार्षद द्वारा किये गये एक घिनौने कृत्य (Crime) की घटना (Case) के मामले को उजागर करते हुए ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने बताया कि पार्षद के द्वारा नाबलिग के यौन शोषण कर वीडियो बनाया गया था।

सलूजा ने अपने ट्वीट में बताया कि मध्यप्रदेश के शिवपुरी के पिछोर में एक नाबालिग के साथ एक कांग्रेस पार्षद ने उसका वीडियो बनाकर , उसे धमकाकर , कई माह तक उसका यौन शोषण किया। उस आरोपी के ख़िलाफ़ पुलिस प्रशासन ने कड़ी धाराओ में प्रकरण दर्ज किया है।

कमलनाथ से सवाल

आरोपी के कृत्य को लेकर सलूजा ने लिखा है कि उस आरोपी को क़तई बख्शा नहीं जायेगा। शिवराज सरकार बहन-बेटियों की सुरक्षा व सम्मान को लेकर प्रतिबद्ध है। लेकिन राहुल गांधी , कमलनाथ इस वीभत्स घटना पर आपका ट्वीट कब तक आयेगा।
दोनों नेताओं पर निशाना साधते हुए सलूजा ने लिखा है कि कब आप इस घटना की निंदा कर , आरोपी पर कार्यवाही की माँग करेंगे , ऐसे तत्वों को कब कांग्रेस से निकालेंगे। अपनी पार्टी के ऐसे नेताओ के इस तरह के कृत्य पर कब माँफी माँगेंगे। ऐसे कांग्रेसियों से बेटियों को बचाने का ट्वीट कब करेंगे? सलूजा के इस ट्वीट के बाद भी कांग्रेस की ओर से किसी नेता का फिलहाल जवाब सामने नहीं आ सका है। बताया जा रहा है कि इस मामले में आरोपी पार्षद के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है।

 

Leave a Reply