जिले के रहने वाले रोशन अली ने रोशन लाल बनकर हिन्दू युवती से दिल्ली के आर्य समाज मन्दिर में शादी की और उसको फिर गांव लेकर आया और उसी से गांव में निकाह कर लिया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जब सक्रियता दिखाई और आपत्ति दर्ज कराई तब पुलिस दोनों को लेकर…

हरदोई: जिले के रहने वाले रोशन अली ने रोशन लाल बनकर हिन्दू युवती से दिल्ली के आर्य समाज मन्दिर में शादी की और उसको फिर गांव लेकर आया और उसी से गांव में निकाह कर लिया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जब सक्रियता दिखाई और आपत्ति दर्ज कराई तब पुलिस दोनों को लेकर कोतवाली पहुंची और मामले में पूछताछ शुरू की है।
रोशन अली से रोशनलाल बनकर की शादी
सुरसा थाना क्षेत्र के उमरापुर मजरा रामपुर निवासी रोशन अली पुत्र नसरुद्दीन दिल्ली में रहकर बस स्टेण्ड के पास बने मंदिर के पास फूल माला बेचने का काम करता था। वहां रह रही एक हिंदु युवती से उसने रोशन अली से रोशनलाल बनकर शादी कर ली और खुद हिंदू धर्म अपना लिया। आर्य समाज मन्दिर दिल्ली में दोनों की शादी हुई जिसके कुछ समय बाद रोशन अली से रोशन लाल बनकर जब वह अपने गांव आया तो उसे फिर से मुस्लिम धर्म में वापसी करनी पड़ी और उसने उसी युवती के साथ मुस्लिम धर्म में परिवर्तित करते हुए निकाह कर लिया।
बजरंग दल ने की मामले की शिकायत
जब इसकी सूचना बजरंग दल को लगी तो मौके पर पहुंच गये और मामले की शिकायत सुरसा पुलिस से की। इस शिकायत पर दोनों को पुलिस ने थाने पर बुला लिया। अब बड़ा सवाल यह है कि रोशन अली ने जब हिंदू धर्म अपनाकर हिंदू रीति रिवाज़ से शादी की थी तो निकाह किस लिए किया गया। इस पर उसका कहना है कि वह अपने परिवार और अपनी पत्नी दोनों को नहीं छोड़ना चाहता। दोषी के खिलाफ कार्यवाई की जाएः विश्व हिंदू परिषद
इस मामले में विश्व हिंदू परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष हर्ष वर्धन सिंह ने कहा कि इसमें जो भी दोषी है उस पर कार्यवाई की जाए। हालांकि अभी तक किसी भी पुलिस अधिकारी ने अपना बयान नही दिया है।