गुजरात एटीएस ने ISIS के मॉड्यूल का खुलासा करते हुए पांचवां आरोपी को गिरफ्तार किया है. एटीएस ने पोरबंदर से एक महिला को पकड़ा है. खुफिया जानकारी के आधार पर एटीएस ने यह कार्रवाई की है. एटीएस ने पांचों आरोपियों से प्रतिबंधित सामान भी बरामद किए हैं. एटीएस की ओर से जारी पूछताछ में पता चला कि ये सभी आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के लिए मॉड्यूल से जुड़े हुए थे. जानकारी में यह भी खुलासा हुआ कि पांचों आरोपी पिछले एक साल से आईएसआई के मॉड्यूल के साथ एक दूसरे के संपर्क में थे. ये सभी पाकिस्तान में बैठे आतंकी संगठनों से जुड़े हुए थे और आईएसआईएस से जुड़ने के लिए भागने की फिराक में थे. खुफिया जानकारी के आधार पर एटीएस के डीआईजी दीपेन भद्रन के नेतृत्व में ऑपरेशन 9 जून को शुरू किया गया था. पकड़े गए बदमाशों पर पिछले कुछ समय से एटीएस नजर बनाई हुई है और उनकी हर गतिविधि को ट्रैक किया जा रहा था.
एटीएस गिरफ्त में आई महिला की शिनाख्त समीरा बानो के तौर पर हुई है. पूछताछ में खुलासा हुआ कि सूरत की रहने वाली समीरा बानो ने तमिलनाडु में शादी की थी. वह आईएस के मॉड्यूल पर काम करती थी. समीरा लव जिहाद के लिए 16-18 साल के लड़कों का ब्रेनवॉश करती थी. समीरा लव जिहाद के लिए भी काम करती थी.
पिछले महीने गुजरात एटीएस ने तीन संदिग्धों को किया था गिरफ्तार
बता दें कि पिछले महीने गुजरात एटीएस ने अहमदाबाद से आईएसआईएस के मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था. एटीएस ने तीन संदिग्ध को धर दबोचा था. ये तीनों आरोपी अलकायदा के लिए काम कर रहे थे. एटीएस से पूछताछ में खुलासा हुआ था कि भारत की सूचना पाकिस्तान में बैठे आतंकी आंकाओं को लीक करते थे. गौरतलब है कि भारत में आईएआईएस के मॉड्यूल पर पिछले कुछ समय से लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसमें कई आरोपियों की शिनाख्त की जा चुकी है.
गुजरात के पोरबंदर से 3 कश्मीरी गिरफ्तार, ISIS में शामिल होने के लिए अफगानिस्तान भागने का था प्लान: सूरत से पकड़ी गई सुमैरा बानो लव जिहाद का भी चला रही थी रैकेट

गुजरात पुलिस के आतंकवादी निरोधी दस्ते (Gujarat ATS) ने कुख्यात इस्लामी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) के मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। ATS ने पोरबंदर से इस संगठन से जुड़े 4 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से एक महिला भी है। वहीं, एक अन्य आरोपित की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही
गिरफ्तार लोगों में तीन कश्मीरी- उबैद नासिर मीर, हनान हयात शाल, मोहम्मद हाजिम शाह और एक महिला सहित 2 सूरत के रहने वाले- जुबैर अहमद मुंशी और महिला सुमैरा बानो शामिल हैं। कहा जा रहा है कि फरार संदिग्ध का नाम जुबैर अहमद मुंशी है और ATS उसे तलाश रही है।
तीनों कश्मीरी पाकिस्तान स्थित अपने हैंडलर अबू हमजा की मदद से ISIS के आतंकी विंग इस्लामिक स्टेट ऑफ खोरसान प्रांत (ISKP) में शामिल होने के लिए समुद्र के रास्ते फरार होने की फिराक में थे। भारत से निकलकर ये अफगानिस्तान जाने वाले थे। सभी सदस्य पिछले एक साल से एक-दूसरे के संपर्क में थे।
#WATCH | Porbandar, Gujarat: Visuals of the accused arrested in Gujarat ATS operation. https://t.co/e7fx7IN9AK pic.twitter.com/LskSQNYEzW
— ANI (@ANI) June 10, 2023
जाँच एजेंसी का कहना है कि ये सभी ISIS के सक्रिय ग्रुप के सदस्य थे और इनके पास से कई प्रतिबंधित चीजें बरामद की गई हैं। इनके पास से चाकू भी मिला है। पूछताछ में पता चला है कि सुमैरा बानो ने तमिलनाडु में शादी की है। वह अपने अब्बू से मिलने के लिए कन्याकुमारी से सूरत आई थी। उसके पास से चार मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।
सुमैरा बानो इस्लामिक स्टेट के मॉड्यूल के लिए काम करती थी। इसके अलावा, वह लव जिहाद के लिए 16 से 18 साल के मुस्लिम लड़कों को तैयार करती थी, ताकि इन्हें भी ISIS में शामिल किया जा सके। सुमैरा लव जिहाद के रैकेट में भी शामिल पाई गई है।
#WATCH | Ahmedabad: DGP Gujarat Vikas Sahay speaks on ATS arrest of 4 Islamic State of Khorasan Province (ISKP) operatives pic.twitter.com/AOzTPxpXjA
— ANI (@ANI) June 10, 2023
सुमैरा को सूरत के लालगेट इलाके से पकड़ा गया था और फिर पोरबंदर लाया गया था। उससे हुई पूछताछ के बाद पोरबंदर से तीन और लोगों को हिरासत में लिया गया है। सुमैरा बानो भी ईरान के रास्ते अफगानिस्तान जाने की योजना बना रही थी।
ATS के DIG दीपेन भद्रन की अगुवाई में यह ऑपरेशन शुक्रवार (9 जून 2023) को शुरू किया गया। ATS की इन आरोपियों पर पिछले कुछ महीनों से नजर थी और उनकी हर गतिविधि को ट्रैक किया जा रहा था। छापेमारी के लिए ATS ने चार टीमें बनाई थीं।
दो टीमों को पोरबंदर दरिया में लगाया गया था, जबकि अन्य दो टीमों को द्वारका इलाके और पोरबंदर में छापेमारी कर रही थीं। इसके अलावा एटीएस की टीम ने गुजरात के भरूच सूरत और दिल्ली में भी अलग-अलग जगहों पर पड़ताल की है। इसके दो दिन पहले एटीएस की एक टीम ने द्वारका के समुद्र में सर्च अभियान चलाया था। फिर एटीएस की टीम ने शुक्रवार से पोरबंदर में डेरा डाल दिया।