Monday, December 23, 2024
Uncategorized

दलित हिन्दू को काट कर किये 35 टुकड़े,सवर्ण हिन्दू को फेंका चौथी मंजिल से,हिजड़े जातिवाद ढूंढ रहे इसमें भी,नपुंसक नेता सिर्फ सोशल मीडिया पर गरजे

यूपी के लखनऊ में लव जिहाद और हत्या का एक मामला सामने आया है. दिल्ली में जहां मुस्लिम हतयाते आफताब ने श्रद्धा के शरीर के 35 टुकङे लिए तो इधर लखनऊ में सुफियान नाम के आरोपी ने 19 साल की निधि गुप्ता को चौथी मंजिल से धक्का देकर मार डाला। परिवार का आरोप है कि सुफियान निधि को मुसलमान बनने का दवाब डालता था और मना करने पर उसका कत्ल कर दिया।
निधि मुस्लिम बनने को नहीं थी तैयार, सुफियान ने चौथी मंजिल से फेंका: अब लखनऊ में हिंदू लड़की हुई मजहबी सनक की शिकार

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में निधि गुप्ता की हत्या कर दी गई है। धर्म परिवर्तन और निकाह से इनकार करने पर उसे जान से हाथ धोना पड़ा है। आरोप है कि सुफियान ने उसे चौथी मंजिल से नीचे फेंक दिया। घटना मंगलवार (15 नवम्बर 2022) की है। सुफियान फरार है।

यह घटना ऐसे वक्त में सामने आई है, जब पूरा देश आफताब द्वारा श्रद्धा वाकर के टुकड़े-टुकड़े कर देने की घटना से सन्न है। निधि की माँ का कहना है कि सुफियान उनकी बेटी का वीडियो बनाकर टॉर्चर कर रहा था। जब इसकी शिकायत उन्होंने सुफियान की अम्मी से की तो कथित तौर पर उसने दोनों का निकाह करा देने को कहा। रिपोर्ट के अनुसार पीड़ित माँ की तहरीर पर सुफियान के खिलाफ हत्या और धर्म परिवर्तन की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है।

घटना दक्षिणी लखनऊ के दुबग्गा थाना क्षेत्र की है। यहाँ डूडा कालोनी के ब्लॉक 41 में निधि का परिवार रहता है। हाईस्कूल तक पढ़ी निधि ब्यूटी पार्लर में काम सीख रही थी। सुफियान भी बगल के ब्लॉक 40 में अपने परिवार के साथ रहता है। वह काफी समय से निधि के पीछे पड़ा था। धर्म परिवर्तन और निकाह का दबाव डाल रहा था। उसकी सनक से तंग आकर निधि को उसके परिजनों ने कुछ समय के लिए ननिहाल भी भेज दिया था। उसके वापस लौटते ही सुफियान की हरकतें फिर शुरू हो गई।

सुफियान पर लड़की का वीडियो भी वायरल करने की धमकी देने का आरोप है। कहा जा रहा है कि सुफियान पिछले 15 दिनों से निधि को टॉर्चर कर रहा था। आरोप है कि वह धर्म परिवर्तन का दबाव डाल रहा था। इससे तंग आकर मंगलवार को निधि की माँ ने अपने भाई को बुलाया। वे सुफियान के घर जा रहे थे। इसी दौरान सुफियान ने पहले उन्हें धमकाया और फिर बाद में निधि को छत से धक्का दे दिया। उसे अस्पताल ले जाया गया। लेकिन उसकी जान नहीं बची।

चौथी मंजिल से गिरते ही निधि का सिर फट गया। आसपास के लोग उसकी मदद को दौड़े। इसी दौरान सुफियान मौके से भाग निकला। उसकी तलाश जारी है।

Leave a Reply