Monday, December 23, 2024
Uncategorized

पहचानिए इस धोखेबाज को,झारखंड, बिहार के आसपास मिलेगा

मध्‍यप्रदेश के इंदौर की एक यौन शोषण पीड़िता अपनी मासूम बेटी के साथ झारखंड में मारी-मारी फिर रही है। उसने गिरिडीह के मधुबन थाना क्षेत्र निवासी साफ्टवेयर इंजीनियर प्रेमी प्रशांत कुमार मंदिलवार उर्फ रिंकी पर कुंवारी मां बनाने का आरोप लगाया है। उसने यह भी बताया है कि उसे मां बनाकर आरोपित इंदौर से गिरिडीह भाग आया है।
पीड़‍िता पेश कर रही साक्ष्‍य भी
पीड़‍िता ने इससे संबंधित साक्ष्‍य भी पुलिस के सामने प्रस्तुत किया है, जो उसकी बेटी के डीएनए की रिपोर्ट है, जिससे यह साबित हो चुका है कि उसकी बेटी का पिता प्रशांत कुमार मंदिलवार ही है। पीड़िता ने झारखंड की गिरिडीह पुलिस पर आरोपित प्रशांत के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया है।
इसल‍िए आरोप‍ित की नहीं हो रही ग‍िरफ्तारी
पीड़‍िता ने बताया कि पुलिस आरोपित को बचाने में जुटी है, यही वजह है कि प्राथमिकी दर्ज होने के बावजूद उसे गिरफ्तार नहीं कर रही है। वह अपनी बेटी को इंसाफ दिलाने, उसे उसके पिता का नाम दिलाने के लिए पिछले कई दिनों से झारखंड में भटक रही है और अब राजभवन के सामने धरना पर बैठने का मन बना चुकी है।
देश के इन द‍िग्‍गजों के पास लगा चुकी गुहार
इंदौर की इस पीड़िता ने प्रधानमंत्री, राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष, झारखंड के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, एडीजी सीआइडी, आइजी अभियान, एसपी गिरिडीह, डीएसपी डुंगरी आदि को भी इस बाबत पूरी जानकारी दी है और न्याय की गुहार लगाई है। उसने यह भी आरोप लगाया है कि उसका प्रेमी उसे अब जान से मारने की धमकी भी दे रहा है।
ऐसे हुई दोस्ती और फिर शुरू हुआ यौन शोषण
पीड़िता के अनुसार उसकी प्रशांत से करीब छह साल पहले लव मैरिज हुई थी। तब वह इंदौर में रहती थी और गारमेंट की दुकान चलाती थी। आरोपित प्रशांत उसका पड़ोसी था। प्रशांत इंदौर में ही एक आइटी कंपनी में साफ्टवेयर इंजीनियर था। आए दिन प्रशांत किसी न किसी बहाने उसे रोका-टोका करता था। बात-चीत होने लगी तो दोनों में दोस्ती हो गई। धीरे-धीरे पीड़िता प्रशांत की बातों में आती चली गई। एक दिन प्रशांत ने अपने प्यार का इजहार कर दिया, जिसे पीड़िता ने कबूल भी कर लिया।
दो साल तक यौन शोषण करता रहा प्रशांत
इसके बाद शादी का झांसा देकर करीब दो सालों तक आरोपित प्रशांत ने उसका यौन शोषण किया। प्रशांत ने पीड़िता को अपने माता-पिता से भी मिलाया। पीड़िता के अनुसार प्रशांत के माता-पिता ने उसे आश्वासन दिया कि मलमास खत्म होने पर दोनों की शादी हिंदू रीति-रिवाज से करा दी जाएगी। इसी बीच 27 सितंबर 2016 को उसे एक बेटी हुई। गर्भ धारण करने पर आरोपित ने गर्भपात का भी दबाव बनाता था, लेकिन पीड़िता ने बच्ची को जन्म दिया। बेटी के जन्म के बाद प्रशांत शहर छोड़कर भाग निकला।
फिर पीड़िता ने शुरू की प्रशांत की तलाश
प्रशांत के भागने के बाद पीड़िता ने अब उसकी तलाश शुरू की। वह जिस कंपनी के काम करता था, वहां से पीड़िता को पता चला कि वह नौकरी भी छोड़ चुका है। वह भागे-भागे आरोपित के पार्टनर मयूर जैन से मिली तो उसने भी कोई जानकारी नहीं दी। वहां उसका आधार कार्ड, बैंक पासबुक मिला। इसके बाद पीड़िता ने इंदौर के परदेशीपुरा थाने में आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म से संबंधित प्राथमिकी दर्ज कराई। जब आरोपित प्रशांत को इंदौर पुलिस खोजने में असफल रही तो उसे फरार घोषित कर दिया। इसके बाद इंदौर पुलिस ने प्रशांत के सिर पर 10 हजार रुपये का इनाम रखा।
पांच दिनों तक प्रशांत के घर में रही पीड़िता
यौन शोषण के आरोपित को खोजते-खोजते पीड़िता गिरिडीह पहुंची और मधुबन थाना क्षेत्र स्थित आरोपित के घर में भी पांच दिनों तक रही। बेटी पर सवाल उठाने पर पीड़िता ने उसकी डीएनए रिपोर्ट भी दिखाई। वहां भी जब प्रशांत के परिवार ने प्रताड़ित किया तो पीड़िता ने मधुबन थाने में भी आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया। इस मामले में अनुसंधान के दौरान पुलिस ने आरोपों को सही पाया और आरोपित प्रशांत पर चार्जशीट भी दाखिल किया। इसके बावजूद वर्ष 2016 से अब तक आरोपित नहीं पकड़ा जा सका और तब से ही पीड़िता लगातार चक्कर लगा रही है।

Leave a Reply