Monday, December 23, 2024
Uncategorized

BREAKING NEWS: बड़ी रकम की खबर,इनकम टैक्स की रेड,अखिलेश यादव के करीबियों पर

सपा नेता राजीव राय के यहां इनकम टैक्स की छापेमारी जारी है। अधिकारी उनके घर पर कागजात आदि तलाशने का काम कर रहे हैं।

अखिलेश यादव के इन करीबियों के घर और ऑफिस में पड़ी रेड
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रिय महासचिव और पार्टी प्रवक्ता राजीव राय (Rajiv Rai) के मऊ आवास पर और ऑफिस में रेड पड़ी है. इसके अलावा, मैनपुरी के बड़े बिजनेसमैन मनोज यादव (Manoj Yadav) और अखिलेश की सरकार में ओडीसी रहे जैनेंद्र यादव (Jainendra Yadav) के लखनऊ आवापस पर छापेमारी की गई. ये तो रहे तीन बड़े नेतास लेकिन इनके अलावा, करीब 12-14 करीबियों के घरों पर भी आयकर विभाग की टीमें पहुंचीं और चेकिंग की गई. इतना ही नहीं, मैनपुरी में मनोज यादव की फैक्ट्री और ऑफिस के साथ आगरा के घर पर इन्वेस्टिगेशन हुआ. बता दें, मनोज यादव RCL Group के मालिक हैं.

यहां जानें किसके पास है कितनी संपत्ति
राजीव राय
बताया जा रहा है कि सपा महासचिव राजीव राय के पास दुबई और बेंगलुरु में इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज हैं. जानकारी के लिए बता दें, साल 2014 के लोकसभा चुनाव में राजीव राय मऊ से खड़े हुए थे. आज इनकम टैक्स रेड की सूचना जैसे ही उनके समर्थकों को लगी, उनके घर के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई और विरोध में नारेबाजी की जाने लगी. जानकारी के मुताबिक, आयकर विभाग ने राजीव राय के मऊ और बेंगलुरु समेत कई ठिकानों पर रेड डाली है.

जैनेन्द्र यादव
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ओएसडी रहे जैनेन्द्र यादव का आवास राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में है. आज सुबह 7.00 बजे उनके यहां भी आयकर विभाग की टीम पहुंची. मालूम हो, जैनेन्द्र यादव अखिलेश के बेहद करीबियों में से एक माने जाते हैं. यही वजह है कि उनको पूर्व सपा सरकार में ओएसडी की जिम्मेदारी दी गई थी.

कुछ समय बाद जैनेन्द्र यादव रियल एस्टेट में आ गए और बड़े बिजनेसमैन बन गए. उनके पास लखनऊ, आगरा, समेत कई शहरों में जमीन है. इतना ही नहीं, जैनेन्द्र ने मिनरल वॉटर की एक फैक्ट्री भी खोली हुई है.

मनोज यादव
अखिलेश यादव के करीबी मनोज यादव मैनपुरी और लखनऊ के बड़े बिजनसमैन हैं. मनोज यादव सपा के फाइनेंसर कहे जाते हैं. समाजवादी पार्टी के बड़े मददगार मैनपुरी के मनोज यादव के घर पर भी आज आयकर विभाग की टीमें पहुंचीं. मनोज यादव RCL Group के चेयरमैन हैं और लंबे समय से जिला पंचायत अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता राजीव राय (Rajiv Rai) के यहां इनकम टैक्स की छापेमारी (Income Tax Raid) जारी है। अधिकारी उनके घर पर कागजात आदि तलाशने का काम कर रहे हैं। छापे के दौरान उनके घर के बाहर भारी संख्या में पुलिस फोर्स (Police Force) तैनात की गई है और राजीव राय के घर के बाहर उनके समर्थक हंगामा कर रहे हैं। राजीव राय को पुलिस ने नजरबंद (Rajiv Rai Nazarband) कर लिया है।

राजीव राय समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव (SP National Secretary) हैं और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के काफी करीबी माने जाते हैं। पिछले साल वह चर्चा में तब आए थे जब उन्होंने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को अपशब्द कहे थे। इसके बाद उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया था। इसके अलावा क्षत्रियों के संगठन करणी सेना (Karni Sena) ने उनका पुतला भी फूंका था।

राजीव राय के बारे में (Rajiv Rai Wiki In Hindi)

राजीव राय बलिया के रहने वाले हैं और बंगलूरू (Bangalore) में 11 कॉलेज चलाते हैं। उनका एक फार्मेसी कॉलेज (Pharmacy College) भी है। हांलाकि 2012 में समाजवादी पार्टी की सरकार (Samajwadi Party Government) बनने के कुछ समय बाद ही अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया था। हालांकि 2012 में जब समाजवादी पार्टी ने पूर्ण बहुमत के साथ चुनाव जीता, राजीव राय को टीम अखिलेश में सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति माना जाता था और वह पार्टी का मीडिया चेहरा भी थे। वह घोसी 2014 के लोकसभा उम्मीदवार थे।
राजीव राय को आर्थिक रूप से बेहद सम्पन्न माना जाता है। वह अपना अधिकतर समय बंगलूरू में ही गुजारते हैं लेकिन राजनीतिक दिलचस्पी के चलते टीवी डिबेट में अक्सर भाग लेते हैं।

 

Leave a Reply