Sunday, December 22, 2024
Uncategorized

ओवैसी ने मांगा सिर्फ मुसलमान,हिदू उलझे अगड़ा,पिछड़ा,जाति, जनजाति में

ओवैसी ने कहा कि अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) अगर यूपी में बीजेपी (BJP UP) के खिलाफ भागीदारी मोर्चे (Bhagidari Sankalp Morcha) के किसी मुस्लिम विधायक को यूपी में डेप्युटी सीएम बनाने को राजी होते हैं तो वह उनके साथ गठबंधन करने को तैयार हैं।

एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ने यूपी विधानसभा चुनाव लड़ने का किया है ऐलान
कभी एनडीए का हिस्सा रही ओम प्रकाश राजभर की पार्टी के साथ बनाया है मोर्चा
आम आदमी पार्टी ने ओवैसी के साथ गठबंधन को किया है इनकार

 

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां गठबंधन में जुट गई हैं। ऑल इण्डिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-ए-मुस्लमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि अगर समाजवादी पार्टी यूपी में किसी मुसलमान को डेप्युटी सीएम बनाती है तो वह उनके साथ गठबंधन को तैयार हैं।

सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने यूपी में चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। इसके लिए उन्होंने ओम प्रकाश राजभर की पार्टी एसबीएसपी के साथ मिलकर भागीदारी संकल्प मोर्चा बनाया है।
राजभर के साथ मिलकर बनाया है मोर्चा
ओवैसी से भी राजभर की कई मुलाकातें हो चुकी हैं। ओवैसी ऐलान कर चुके हैं कि उनकी पार्टी भारीदारी संकल्प मोर्चा के साथ है और मोर्चे के साथ ही यूपी विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे। इस दोस्ती को मजबूती देने के लिए ही राजभर ओवैसी के साथ बहराइच में सय्यद सलार गाजी की मजार पर गए थे।
ओवैसी ने कहा कि समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव अगर यूपी में बीजेपी के खिलाफ भागीदारी मोर्चे के किसी मुस्लिम विधायक को यूपी में डेप्युटी सीएम बनाने को राजी होते हैं तो वह उनके साथ गठबंधन करने को तैयार हैं।

इधर आप ने किया गठबंधन से इनकार
इधर भागीदारी मोर्चे के लिए अन्य दलों से समर्थन जुटाने में लगे ओम प्रकाश राजभर की मुहिम को झटका लगा है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने स्पष्ट किया है कि उनकी पार्टी किसी भी हालत में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम से गठबंधन नहीं करेगी।

Leave a Reply