Tuesday, December 24, 2024
Uncategorized

काफी के शौकीनों के लिए: दुनिया की सबसे महंगी काफी बिल्ली की टट्टी से निकलती है,हाथी की टट्टी वाली सस्ती

Expensive Coffee:बिल्ली की पॉटी से बनती है दुनिया की सबसे महंगी कॉफी, कीमत हैरान करने वाली

कॉफी पीने के दुनिया में बड़े-बड़े शौकीन है, कॉफी के शौकीन देश-विदेश से महंगी कॉफी मंगवाते हैं, लेकिन अगर दुनिया की सबसे महंगी कॉफी की बात करें तो इसकी कीमत 1,000 यूरो तक हो सकती है।

दुनिया की सबसे महंगी बिकने वाली यह कॉपी बिल्ली की पॉटी से निकलती है,आप भी यह सुनकर हैरान रह गए होंगे, दरअसल, जिस बिल्ली की पॉटी से कॉफी निकलती है उसका नाम चिवेट है, चिवेट बिल्ली कॉफी के फल खाती है तो उसकी आंतों में मौजूद खास एंजाइम कॉफी के बीचों को कुछ इस अंदाज में बदलते हैं कि मल के साथ कॉफी निकलती है।

इस वजह से इसकी कीमत इतनी ज्यादा होती है, इसमें बहुत सारे पोषक तत्व होते हैं, कुछ देशों में तो यह 25000 रुपये किलो के हिसाब से बेची जाती है। बिल्ली ही नहीं हाथी के गोबर से भी कॉफी बनती है जिसका नाम ब्लैक आइवरी ब्लेंड है

Leave a Reply