Monday, December 23, 2024
Uncategorized

इज़राइल ने कहा धन्यवाद भारत,लिब्रानडु पत्रकारों,कथित सेक्युलर नेता,विशेष जगह से सुलगे

इजरायल और फिलिस्तीन में संघर्षविराम हो चुका है. लेकिन इससे पहले दोनों पक्षों में शांति बहाली के लिए गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक बुलाई गई. इसमें कई देशों ने हिस्सा लिया. बैठक में भारत ने भी मध्य पूर्व में हिंसा खत्म करने और शांति बहाल किए जाने की वकालत की. भारत हमेशा से फिलिस्तीन के लिए एक अलग राष्ट्र और पूर्वी यरुशलम को उसकी राजधानी बनाए जाने का पक्षधर रहा है मगर भारत ने इस बार इजरायल और फिलिस्तीन के बीच मसले को सुलझाने के लिए ‘दो राष्ट्र समाधान’ का जिक्र नहीं किया.

(फोटो-Getty Images)

India, Israel and Palestine

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने कहा कि इजरायल और फिलिस्तीन के बीच बातचीत बहाल करने लायक माहौल तैयार करने के लिए हर मुमकिन प्रयास किया जाना चाहिए. भारत ने जोर देकर कहा कि क्षेत्र में शांति और स्थिरता कायम करने के लिए सार्थक वार्ता का दौर लंबा चल सकता है.

(फोटो-Getty Images)

 

India, Israel and Palestine

  • 3/13

 

पश्चिम एशिया और फिलिस्तीन के हालात पर चर्चा के लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा की बुलाई गई बैठक में बोलते हुए टीएस तिरुमूर्ति ने कहा, हम लगातार जोर दे रहे हैं कि तत्काल तनाव को कम करना इस वक्त की जरूरत है ताकि हिंसा को रोका जा सके. भारत के संयुक्त राष्ट्र में राजदूत और स्थायी प्रतिनिधि ने कहा, हम आह्वान करते हैं कि तनाव को बढ़ाने वाले किसी भी कदम से बचना चाहिए. एक तरफा तरीके से यथास्थिति बदलने की कोशिश से भी बचना चाहिए.

हमास से सीजफायर के बाद इजरायल ने भारत को लेकर क्या कहा?
Israel-India

भारत में इजरायल की डिप्टी राजदूत रोनी येदिदिया क्लेन ने इजरायल और फिलिस्तीन के चरमपंथी गुट हमास के बीच संघर्षविराम का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि इजरायल मानता है कि अमेरिका सहित कुछ अन्य देशों की तरह भारत ने इस मामले पर ‘सार्वजनिक’ तौर पर समर्थन जाहिर नहीं किया. लेकिन उसे इजरायली कार्रवाई की जानकारी थी.

(फोटो-Getty Images)

Israel-India

वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में शुक्रवार को रोनी येदिदिया क्लेन ने कहा, ‘हमने हमास से संघर्षविराम समझौता किया है. हमें उम्मीद है कि हमास की तरफ से अब और फायरिंग नहीं होगी.’ उन्होंने कहा कि जमीनी हकीकत यह तय करेगी कि मिस्र की मध्यस्थता से युद्धविराम कैसा रहेगा.

(फोटो-ट्विटर/@RonyYedidia)

 

Israel-India

इजरायल की सिक्योरिटी कैबिनेट ने मिस्र की मध्यस्थता में शुक्रवार को संघर्षविराम का ऐलान किया. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक रोनी येदिदिया क्लेन ने यह भी कहा कि इज़रायल को अमेरिका और संयुक्त अरब अमीरात सहित कई देशों से समर्थन मिला. भले ही भारत ने सार्वजनिक तौर पर समर्थन जाहिर नहीं किया, लेकिन इजरायल की कार्रवाइयों को वह समझ रहा था.

(फोटो-AP)

 

Israel-India

 

 

इजरायल की डिप्टी राजदूत ने कहा, ‘जब हमने अपने भारतीय समकक्षों के साथ बात की, तो हमें चीजें समझ में आईं. हालांकि उन्होंने अन्य देशों की तरह सार्वजनिक तौर पर समर्थन का इजहार नहीं किया. हमने जब भारतीय अधिकारियों को इजरायल की कार्रवाइयों के बारे में बताया तो एक समझ देखने को मिली.’

(फाइल फोटो-Getty Images)

 

Israel-India

 

इजरायली दूत ने कहा कि इजरायली दूतावास भारत सहित अपने समकक्षों के साथ लगातार संपर्क रहा. रोनी येदिदिया क्लेन ने कहा  कहा, ‘जब कुछ होता है तो हम अपने समकक्षों के साथ लगातार संपर्क में रहते हैं. जैसे भारत में विदेश मंत्रालय के साथ हम संपर्क में रहे. वे बहुत समझदार हैं और हम एक साथ काम करते हैं.’

(फोटो-Getty Images)

 

Israel-India

 

 

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इजरायली राजदूत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत के राजदूत टीएस तिरुमूर्ति की तरफ से दिए गए बयानों का भी उल्लेख किया, जिसमें तनाव को तत्काल कम करने का आग्रह किया गया था.  

 

 Israel-India

 

 

इजरायल और फिलिस्तीन में शांति बहाली के लिए गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा की बुलाई गई बैठक में भारत ने भी हिस्सा लिया. इस दौरान भारत ने मध्य पूर्व क्षेत्र में हिंसा खत्म करने और शांति बहाल किए जाने की वकालत की. भारत हमेशा से फिलिस्तीन के लिए एक अलग राष्ट्र और पूर्वी यरुशलम को उसकी राजधानी बनाए जाने का पक्षधर रहा है लेकिन भारत ने इस बार इजरायल और फिलिस्तीन के बीच मसले को सुलझाने के लिए ‘दो राष्ट्र समाधान’ का जिक्र नहीं किया. संयुक्त राष्ट्र में भारत के इस बयान को फिलिस्तीन-इजरायल पर उसके बदलते रुख के तौर पर देखा जा रहा है.

 

 Israel-India

 

 

सीजफायर के बाद दिल्ली में इजरायली दूतावास ने ट्वीट किया, हमास के रॉकेट हमलों के बाद दोस्तों से मिले समर्थन के लिए हम अभारी हैं. आत्मरक्षा के हक का समर्थन करने के लिए हम सभी का आभार प्रकट करते हैं. आपका समर्थन हमें आगे बढ़ने की ताकत देता है. इजरायली दूतावास ने हिंदी में धन्यवाद लिखकर ट्वीट किया.

(फोटो-Getty Images)

 

 

Israel-India

यरुशल में झड़प के बाद से इजरायल-फिलिस्तीन के बीच शुरू हुआ संघर्ष 11 दिन चला. इस दौरान हमास ने रॉकेट दागे तो इजरायल ने जवाबी कार्रवाई में हवाई हमले किए. इसमें 200 से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत हो गई तो इजरायल में भी 12 लोग मार गए. इजरायल में हमास के रॉकेट का शिकार बनने वालों में केरल की नर्स सौम्या संतोष भी शामिल थीं.

(फोटो-Getty Images)

Leave a Reply