Sunday, December 22, 2024
Uncategorized

मेट्रो मैन भी भाजपा में,

दिल्‍ली से लेकर कोलकाता तक मेट्रो ट्रेन का नेटवर्क बिछाने वाले ‘मेट्रो मैन’ के नाम से मशहूर ई श्रीधरन (Metro Man Sreedharan) जल्‍द ही भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं। केरल विधानसभा चुनाव (Kerala Assembly Elections) से पहले 21 फरवरी को कासरगोड़ में बीजेपी की विजय यात्रा के मौके पर श्रीधरण पार्टी की सदस्‍यता ग्रहण करेंगे। श्रीधरन ने शुक्रवार को कहा कि वह बीजेपी जॉइन करने जा रहे हैं। बीजेपी में उनके शामिल होने का बड़ा कारण यह है कि केरल में यूडीएफ और एलडीएफ दोनों ही यहां कई काम नहीं कर सकते हैं। वह केरल के लिए कुछ करना चाहते हैं। इसके लिए उन्‍हें बीजेपी के साथ खड़ा होना होगा। श्रीधरन ने कहा कि वह विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं।

 

गौरतलब है कि ई श्रीधरन को देश में सार्वजनिक परिवहन प्रणाली में बदलाव का श्रेय दिया जाता है। श्रीधरन ने कहा कि वह केरल के लोगों के लिए न्याय सुनिश्चित करने के वास्ते बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने राज्य की एलडीएफ सरकार पर जनता को विकास कार्यों से वंचित रखने का आरोप लगाया। केरल की महत्वाकांक्षी कोच्चि मेट्रो रेल परियोजना में अहम भूमिका निभाने वाले 88 वर्षीय श्रीधरन ने कहा कि अगर पार्टी निर्णय लेती है तो वह विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि विधानसभा सीट को लेकर बीजेपी ही निर्णय करेगी।

पद्मश्री और पद्मभूषण से सम्‍मानित हैं श्रीधरन
केरल की एलडीएफ सरकार पर निशाना साधते हुए श्रीधरन ने कहा कि वे राज्य की जनता को बेहतर प्रशासन उपलब्ध नहीं करा सके।। उन्होंने आरोप लगाया कि सीपीएम का हित राज्य की जनता के हितों से ऊपर जान पड़ता है। मेट्रो जैसे परिवहन की व्यवस्था में अहम योगदान के चलते श्रीधरन को पद्मश्री और पद्मभूषण से सम्मानित किया जा चुका है।
for

Leave a Reply