Saturday, December 21, 2024
Uncategorized

सनी देओल से नाराज़ लाल किले का आरोपी

दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान लाल किले के प्राचीर में झंडा फहराने का आरोपी दीप सिद्धू अब तक फरार है। इस बीच दीप सिद्धू का एक और वीडियो सामने आया है। वीडियो में दीप सिद्धू ने बीजेपी सांसद सनी देओल पर धोखा देने का आरोप लगाया। बता दें कि प्रदर्शनकारी किसानों की गणतंत्र दिवस के मौके पर निकाली गई ट्रैक्टर रैली के दौरान जमकर हिंसा हुई थी। प्रदर्शनकारियों ने लाल किले की प्राचीर पर जाकर निशान साहिब का झंडा भी फहरा दिया था।

दीप सिद्धू ने अपने नए वीडियो में कहा है, ‘सनी देओल ने लोगों को धोखा दिया है।’ पंजाबी गायक और अभिनेता दीप सिद्धू ने कहा, ‘अपने जीवन के 20 दिन यह सोचकर सनी देओल को दिए वह मेरे भाई हैं लेकिन कभी बीजेपी के लिए वोट नहीं मागा और आप कह रहे हो कि मैं आरएसएस, बीजेपी का आदमी हूं। सनी देओल अब पोस्ट पर पोस्ट किए जा रहे हैं।’

दीप ने किया बिहार के खेतों में होने का दावा
दीप सिद्धू ने अपने वीडियो में कहा, ‘मैंने पंजाब और यहां के लोगों की आवाज उठाई लेकिन मुझे गद्दार की तरह पेश किया जा रहा है।’ दीप सिद्धू ने कहा कि ‘मुझे इस बात की परवाह नहीं कि सरकार क्या कह रही है। मैं इसलिए दुखी हूं कि लोग मेरे लिए क्या कह रहे हैं।’ दीप सिद्धू ने बिहारी मजदूरों के बीच खेतों में रहने का दावा किया। उसने कहा, ‘ये मेरा सहयोग कर रहे हैं और मैं इनके बीच हूं। अगर सरकार का आदमी होता तो किसी लग्जरी होटल में मजे ले रहा होता।’

कई किसान नेताओं के खिलाफ केस दर्ज
इससे पहले दीप सिद्धू का एक और वीडियो सामने आया था जिसमें उसने कहा था कि उनके परिवार को परेशान न किया जाए। दीप सिद्धू ने जांच में शामिल होने की बात कही थी। बता दें कि 26 जनवरी को मचे उत्पात के बाद किसान नेताओं समेत कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज किए गए। तब उत्पात के वीडियो के जरिए दीप सिद्धू की पहचान की गई थी।

सिद्धू बीजेपी का आदमी- राकेश टिकैत
भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने आरोप लगाया था कि दीप सिद्धू बीजेपी का आदमी है। लाल किले की घटना के बाद से दीप सिद्धू की गुरदासपुर से बीजेपी सांसद सनी देओल के साथ तस्वीर भी वायरल होने लगी। सनी देओल ने ट्वीट कर कहा था कि उनका या उनके परिवार का दीप सिद्धू से कोई संबंध नहीं था।

Leave a Reply