Thursday, January 2, 2025
Uncategorized

पश्चिम बंगाल हिंसा: अमित शाह की दो रैली, सबसे हिंसाग्रस्त क्षेत्र में,ममता बनर्जी की नींद उड़ी

पश्चिम बंगाल का इतिहास 1947 में शुरू हुआ, जब ब्रिटिश बंगाल प्रांत का हिंदू-बहुल पश्चिमी हिस्सा भारतीय राज्य पश्चिम बंगाल बनाया गया।
1947 में जब भारत को स्वतंत्रता मिली, तो बंगाल का विभाजन धार्मिक आधार के साथ हुआ। पश्चिमी भाग भारत में चला गया (और इसका नाम पश्चिम बंगाल पड़ा), जबकि पूर्वी भाग पूर्वी बंगाल नाम से पाकिस्तान के एक प्रांत के रूप में शामिल हो गया (बाद में इसका नाम बदलकर पूर्वी पाकिस्तान हो गया, और आगे 1971 में एक स्वतंत्र बांग्लादेश देश का जन्म हुआ)।

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष जेपी नड्डा के हंगामेदार दौरे के बाद अब गृह मंत्री और पूर्व अध्यक्ष अमित शाह पश्चिम बंगाल जाकर ममता बनर्जी को ललकारने वाले हैं। पार्टी की बंगाल ईकाई 20 दिसंबर को बीरभूम जिले में शाह के लिए रैली और रोड शो प्लान कर रही है। शाह दो दिन के लिए बंगाल आ रहे हैं। 11 दिसंबर को दक्षिण 24 परगना जिले में डायमंड हार्बर जाते समय बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर पत्थरों से हमले के बाद यह फैसला लिया गया है।
शाह कम से कम दो जिलों में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे, जिनमें बीरभूम भी शामिल है। लेफ्ट फ्रंट के दौर से ही इस जिले में दूसरे जिलों के मुकाबले अधिक राजनीतिक हिंसा होती रही है। राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजवर्गीय के साथ रविवार को बोलपुर पहुंचे और रूपरेखा तैयार की।

बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव अनुपम हाजरा ने कहा, ”बीरभूम वह जिला है, जहां पांच महीने बाद होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी को ताकत दिखाने और कार्यकर्ताओं की हिम्मत बढ़ाने की जरूरत है। इसलिए हम एक रोड शो का विचार बना रहे हैं और इसके बाद वह कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। हमने आज इस पर चर्चा की। जिले के नेता रोड शो के लिए रूट प्लान करेंगे।”
बीजेपी जॉइन करने से पहले हाजरा यहां से तृणमूल कांग्रेस के सांसद थे और शांतिनिकेतन में रबींद्रनाथ टैगोर की ओर से स्थापित विश्व भारती यूनिवर्सिटी में पढ़ा चुके हैं। विजयवर्गीय और हजार राज्य के एकमात्र राष्ट्रीय विश्वविद्यालय में पहुंचे और वॉइस चांसलर बिद्युत चक्रवर्ती से मुलाकात की।
हाजरा ने कहा, ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जोकि विश्व भारती के चांसलर हैं, 24 दिसंबर इसके 100वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करेंगे। शाह का विश्व भारती में कोई कार्यक्रम नहीं है, लेकिन अनौपचारिक दौरा कर सकते हैं।”

Leave a Reply