Friday, July 11, 2025
Uncategorized

【LIVE VIDEO】 अशलील थानेदार: लड़की मदद मांगने गयी,दरोगा कुछ और मांगने लगा

एक छात्रा ने चौकी इंचार्ज पर गंभीर आरोप लगाए है। दरअसल, छात्रा का कहना है कि, चौकी इंचार्ज ने उसका नंबर लिया था। जिसके बाद से वह मिलने का दबाव बना रहा था। जिससे परेशान होकर छात्रा ने पूरे मामले की शिकायत भदोही के एसपी से की है। फिलहाल एसपी के जांच के आदेश देते हुए चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया।

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, पीड़ित छात्रा ने शिकायत में भदोही एसपी को बताया नवंबर 2019 में उसकी तबियत खराब थी। एक दिन जब वह अपने घर पर नीद की गोली खाकर सो रही थी। तभी उसके पड़ोसी ने उसकी फोटो खीच ली। इसके अलावा एक अन्य मामले की शिकायत लेकर छात्रा कस्बा चौकी पर पहुंची। उसने दोनों मामले की शिकायत तत्कालीन चौकी इंचार्ज संतोष राय के पास दर्ज कराई थी।

जिस पर चौकी इंचार्ज ने तत्काल कार्रवाई करने के बजाए जिस लड़के ने छात्रा की फोटो खीची थी। उससे वह फोटो ले ली और उसके बाद से ही चौकी इंचार्ज छात्रा को अपने पास बुलाने का दबाब बना रहा था।

एएसपी को सौंपी जांच

छात्रा ने आधे घंटे की एक फोन रिकार्डिंग पुलिस अधिकारियों की सौंपी है। मामला सामने आने के बाद भदोही के एसपी ने चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर जांच के निर्देश दिए हैं एसपी ने मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक को सौंपी है।

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में एक दारोगा और छात्रा की ऑडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया। वायरल ऑडियो में से अभद्र तरीके से बात कर रहा है। दरअसल,  युवती का किसी ने अश्‍लील फोटो खींच लिया और उसे ब्‍लैकमेल करने की कोशिश की तो मदद करने वाले दारोगा ने भी युवती की वह फोटो देख लिया और ‘भूख’ लगने की बात कह कर मिलने के लिए अप्रोच करने लगे। ऑडियो सामने आने के बाद एसपी ने दारोगा को सस्पेंड कर दिया है।

मिलने का डाल रहा था दबाव

जानकारी के मुताबिक, वायरल हो रहे आडियो में दारोगा काफी लंबी बात युवती से करते हुए मिलने का दबाव बना रहा है। युवती के मना करने के बाद भी दारोगा जी उसकी मदद करने का हवाला देकर युवती की ‘वह’ फोटो देखकर नीयत खराब होने की बात कह रहे हैं। दारोगा की ‘गंदी बात’ के बीच में युवती उनसे अंग्रेजी में बात करती है तो उनको अंग्रेजी नहीं आने पर पूछती है कि क्‍या वह हिंदी मीडियम से पढ़े हैं? पर दारोगा ने खुद के हिंदी मीडियम से होने की जानकारी देते हुए मिलने की बात करने लगते हैं।

ये है पूरा मामला

पीड़ित छात्रा ने शिकायत में भदोही एसपी को बताया नवंबर 2019 में उसकी तबियत खराब थी। एक दिन जब वह अपने घर पर नीद की गोली खाकर सो रही थी। तभी उसके पड़ोसी ने उसकी फोटो खीच ली। इसके अलावा एक अन्य मामले की शिकायत लेकर छात्रा कस्बा चौकी पर पहुंची। उसने दोनों मामले की शिकायत तत्कालीन चौकी इंचार्ज संतोष राय के पास दर्ज कराई थी। जिस पर चौकी इंचार्ज ने तत्काल कार्रवाई करने के बजाए जिस लड़के ने छात्रा की फोटो खीची थी। उससे वह फोटो ले ली और उसके बाद से ही चौकी इंचार्ज छात्रा को अपने पास बुलाने का दबाब बना रहा था।

पीड़ित छात्रा की शिकायत पर एसपी राम बदन सिंह ने तत्काल अपर पुलिस अधीक्षक को मामले की जांच का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि जांच में सब-इंस्पेक्टर संतोष राय दोषी पाया गया जिसके बाद उसे निलंबित कर दिया गया है। साथ ही आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ भदोही कोतवाली में संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।

 

Leave a Reply

Shares
FacebookWhatsAppXFacebook LikeSumoMe