जम्मू-कश्मीर पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकी ज़हूर अहमद को गिरफ़्तार किया है. आरोप है कि अक्टूबर 2020 में कुलगाम जिले में तीन बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या में ज़हूर का भी हाथ था. ज़हूर को 12 फ़रवरी की रात सांबा से गिरफ़्तार किया गया. पुलिस को शक है कि ज़हूर ने कुलगाम के फर्राह इलाके में पुलिसकर्मी की भी हत्या की थी. ज़हूर लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) का सदस्य है.
एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि अनंतनाग की एक पुलिस टीम ने 12 फ़रवरी की देर रात ज़हूर अहमद को सांबा से गिरफ़्तार किया है. ज़हूर को साहिल और खालिद के नाम से भी जाना जाता है. वह सांबा में छिपा हुआ था. अनंतनाग पुलिस को मिली जानकारी के बाद उसे गिरफ़्तार किया गया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि TRF, आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की ही एक ब्रांच है.
सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि ज़हूर पिछले साल कुलगाम में 3 बीजेपी कार्यकर्ता और दक्षिण कश्मीर में एक पुलिसकर्मी की हत्या में शामिल था. आगे की जांच के लिए उसे कश्मीर लाया जा रहा है.