जबलपुर। हथियारों के साए में जुआ खिलाने वाले कांग्रेस नेता की हवेली पर जबलपुर पुलिस ने दबिश दी है। हवेली से 41 जुआरी, ताशपत्ती, 7 लाख नकद और अवैध हथियार पुलिसकर्मियों ने बरामद किया है। जिस नेता के ठिकाने पर जुआ की फड़ सजी थी, उसका नाम गजेंद्र सोनकर (Gajendra Sonkar) बताया जा रहा है।
जबलपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेता के ठिकाने पर जुआ खिलाए जाने की सूचना लंबे समय से मिल रही थी। शनिवार की दोपहर को मुखबिर की सूचना पर दबिश दी और जुआरियों को गिरफ्तार किया। जुआरी इतने थे, कि उन्हें थाना लाने के लिए पुलिस लाइन से बस को बुलाना पड़ा। कांग्रेस नेता के घर से पुलिस ने वन्य प्राणियों के अवशेष और अवैध हथियार (Gajendra Sonkar) भी बरामद किया है। मामलें में आगे की कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा रही है।
मप्र कांग्रेस कमेटी में सचिव रह चुका है
गजेंद्र उर्फ गज्जू सोनकर (Gajendra Sonkar) प्रदेश कांग्रेस कमेटी में सचिव रह चुका है। उसके पिता नाटी बाबू सोनकर भी कांग्रेस नेता हैं। 27 मार्च को उसके पूर्व कांग्रेस पार्षद भाई धर्मेंद्र सोनकर की रंजिश में हत्या कर दी गई थी। इसके पूर्व में भी गज्जू की हवेली पर जुआ रेड में लाखों रुपए मिल चुके हैं। अपने पैसों के रसूख के चलते स्थानीय थाने से लेकर सीएसपी तक उसकी हवेली में झांकने नहीं जाते थे।
सट्टा घर में मिले अवैध हथियार:जबलपुर में कांग्रेस नेता के यहां मिले अवैध कार्बाइन सहित 17 पिस्टल, 1478 कारतूस, 19 मैग्जीन
सट्टा खिलाने पर पुलिस ने मारा था छापा, 41 जुआरी पकड़े थेजंगली जानवर के दो सींग भी मिले, दो दिन की रिमांड पर नेता और उसका भाई
मप्र कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव एवं कांग्रेस नेता गजेंद्र सोनकर के घर जुआ की कार्रवाई करने गई पुलिस को अवैध हथियारों का जखीरा मिला है। घर की सर्चिंग में प्रतिबंधित 9 एमएम की दो कार्बाइन सहित 17 पिस्टल, 1478 कारतूस, 19 मैग्जीन, खड्ग, फरसा, कुल्हाड़ी, बका और दो जंगली जानवर के सींग मिले।
SP सिद्धार्थ बहुगुणा ने शुक्रवार को बताया कि हनुमानताल थाने में कांग्रेस नेता, उसके भाई, पिता और मैनेजर पर आर्म्स एक्ट और वन्य जीव अधिनियम का प्रकरण दर्ज किया गया है। गजेंद्र सोनकर और उसके भाई सोनू उर्फ महेंद्र सोनकर को गिरफ्तार कर दो दिन की रिमांड पर लिया गया है। पिता राजकुमार उर्फ बाबू नाटी सोनकर और मैनेजर रजनीश वर्मा की तलाश जारी है।
SP ने बताया कि कांग्रेस नेता गजेंद्र सोनकर के यहां एक पेटी भरकर अवैध हथियार व कारतूस मौजूद होने की सूचना मिली थी। कार्रवाई को बेहद गोपनीय रखा गया। एएसपी अमित कुमार को कमान सौंपी थी। सीएसपी ओमती आरडी भारद्वाज, ओमती टीआई एसपीएस बघेल, आरआई सौरव तिवारी, कंट्रोल रूम प्रभारी रविंद्र सिंह के साथ 35 की टीम ने शुक्रवार रात 12 बजे दबिश दी थी। इसके बाद गोहलपुर, हनुमानताल, बेलबाग, सिविल लाइंस थानों का बल बुलाया गया।
टाइमिंग का सही चुनाव
कांग्रेस नेता के घर चारों ओर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। अंदर कंट्रोल रूम बनाया है। यहां एक व्यक्ति 24 घंटे पहरा देता है। रात 12 बजे की टाइमिंग तय की गई थी। कांग्रेस नेता को लगा सिर्फ जुआ फड़ पर दबिश देने टीम आई है, लेकिन जैसे ही पुलिस ने घर की सर्चिंग शुरू की, पुलिस की आंखें फटी रह गईं। सर्चिंग में पेटी हाथ लगी। वहीं, गजेंद्र, उसके भाई सोनू उर्फ महेंद्र के पास से एक-एक देसी पिस्टल व पांच-पांच कारतूस जब्त हुए थे। मामले में आर्म्स एक्ट सहित वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धारा 39, 51 की कार्रवाई की गई।
कांगेस नेता गजेंद्र सोनकर के घर से जब्त हथियार
कांग्रेस नेता के घर से ये जब्त हुए –
कुल हथियार-17
9 एमएम कार्बाइन-0212 बोर की डबल बैरल बंदूक-02रायफल-0232 बोर की पिस्टल-02एयरगन-054.5 एमएम की रिवाल्वर-01देशी रिवाल्वर-02देशी पिस्टल-01
कुल कारतूस-1478 राउंड
12 बोर- 589 राउंड20 सैंटर फायर रायफल की-80 राउंड9 एमएम-80 राउंड व 7 खोखे32 बोर पिस्टल- 560 राउंड22 एमएम-120 राउंड30.6 एमएम-12 राउंड8 एमएम-1 राउंड7 एमएम- 4 राउंडअन्य कारतूस-6 राउंडपीतल के बेस वाला बडा कारतूस-1 राउंड
कुल मैग्जीन-19
32 बोर-8315 बोर- 19 एमएम कार्बाइन-3शार्टगन-29 एमएम स्पेशल-2एयर गन-230.6 एमएम- 01
धारदार हथियार-05
खड्ग-01बका-01फरसा-02छोटी कुल्हाड़ी-01जंगली जानवर के सींग-02
आयकर विभाग को लिख रहे पत्र
SP बहुगुणा ने बताया कि आयकर विभाग को भी पत्र भेज रहे हैं। कांग्रेस नेता के आय का स्रोत क्या है। उसका घर ही तीन से चार करोड़ रुपए का है। मकान भी सरकारी भूमिक को कब्जा कर बनाया गया है। कलेक्टर से चर्चा कर उसे भी तोडऩे की कार्रवाई नगर निगम के सहयोग से होगा। कांग्रेस नेता और उसके भाई पर एनएसए की कार्रवाई भी होगी।
जुआ फड़ की कार्रवाई में ये मिला था
इससे पहले गजेंद्र सोनकर के घर जुआ फड़ की दबिश में कुल 41 आरोपी पकड़े गए। उनके पास से 7.41 लाख रुपए 42 मोबाइल जब्त हुए थे। सभी को बसों में बिठाकर हनुमानताल थाने ले जाया गया। जहां 3, 4 जुआ एक्ट दर्ज करते हुए सभी को थाने से निजी मुचलके पर जमानत दे दी गई। पकड़े गए जुआरियों में जबलपुर जिले के शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों सहित नरसिंहपुर व उमरिया जिले के भी जुआरी शामिल थे। शातिर जुआरी गोटेगांव का भाईलाल पटेल मौके से 15 लाख रुपए लेकर भागने में सफल रहा।