Saturday, December 21, 2024
Uncategorized

बम हमला भाजपा कार्यकर्ताओं पर,6 घायल,प्रधानमंत्री की रैली से पहले बौखलाहट में तृणमूल कांग्रेस

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Election) का सियासी जंग घातक युद्ध में तब्दील होती जा रही है. लाठी-डंडे, पथराव और बमबाजी बंगाल के लिए आम बात हो गई है. एक बार फिर भाजपा कार्यकर्ताओं पर बम से हमला हुआ, इस हमले का आरोप TMC पर है.

दक्षिण 24 परगना में भारतीय जनता पार्टी (BJP) कार्यकर्ताओं पर बम से हमला हो गया. इस हमले में 6 भाजपा कार्यकर्ताा घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना गोसाबा के रामपुर गांव की है.

वहीं खबरों के मुताबिक, शुक्रवार (मार्च 5, 2021) देर रात दक्षिण 24 परगना जिले के रामपुर गाँव में एक कथित बम विस्फोट में 6 भाजपा कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल भाजपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि जब वो लोग एक शादी से वापस आ रहे थे तो टीमएमसी कार्यकर्ताओं ने उन पर बम फेंका। बताया जा रहा है कि घायलों को इलाज के लिए कैनिंग उपखंड अस्पताल लाया गया। घायल 6 में से दो की हालत बेहद गंभीर है।
जब भाजपा कार्यकर्ता देर रात एक शादी समारोह में भाग लेकर वापस लौट रहे थे, तभी यह घटना घटी। सड़क पर बम फेंका गया, जिसमें 6 लोग घायल हो गए। स्थानीय भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया है कि हमले के पीछे टीएमसी कार्यकर्ता थे। हालाँकि, टीएमसी नेताओं ने आरोप से इनकार किया है और आरोप लगाते हुए कहा कि यह विस्फोट बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा बम बनाने के दौरान हुई। पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है।

तृणमूल कॉन्ग्रेस के सदस्यों द्वारा भाजपा कार्यकर्ता की माँ की पिटाई

गौरतलब है कि पिछले महीने गोपाल मजूमदार नाम के एक भाजपा कार्यकर्ता की बुजुर्ग माँ को टीएमसी कार्यकर्ताओं ने कथित रूप से पीटा था। उन पर और उनकी माँ पर बंदूक के पिछले भाग का इस्तेमाल करते हुए हमला किया गया और इतना पीटा गया कि दोनों के चेहरे सहित शरीर के कई अंगों पर गहरी चोट आई है। निमता पुलिस थाने में इस मामले में FIR दर्ज की जा चुकी है। पीड़ित भाजपा कार्यकर्ता ने 3 TMC गुंडों पर हिंसा का आरोप लगाया था।
गोपाल मजूमदार ने कहा कि तीनों उनके घर में घुस गए और मारपीट शुरू कर दी थी। आरोप है कि उन्होंने पहले घर में घुस कर अपशब्दों का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया और पूछने लगे कि भाजपा में उक्त कार्यकर्ता की क्या भूमिका है।
पीड़ित ने बताया कि कुछ गुंडे घर के बाहर भी खड़े थे, जिन्हें वो पहचान नहीं पाए। उन्होंने बताया कि गुंडों ने उनकी माँ को धक्का देकर गिरा दिया और मारपीट के बाद घर से निकल कर चले गए। पीड़ित ने बताया, “मैं भाजपा की मंडल कमिटी का सदस्य हूँ। सबसे पहले तो उन्होंने हाथों का इस्तेमाल करके मुझे मारा, फिर रिवॉल्वर के हुड का इस्तेमाल करके मेरे सिर पर जोरदार वार किया। जब मैं जमीन पर गिर गया तो उन्होंने मुझे लात-घूसों से मारना शुरू कर दिया।”

पश्चिम बंगाल समेत देश के पांच राज्‍यों में विधानसभा चुनाव (West Bengal Elections 2021) की तारीखें सामने आ चुकी हैं। पश्चिम बंगाल में सबसे बड़ी लड़ाई होने जा रही है। यहां सालों से सत्‍ता पर काबिज ममता बनर्जी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए भारतीय जनता पार्टी अपना पूरा जोर लगा रही है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद चुनाव प्रचार अभियान की बागडोर संभाले हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पीएम मोदी अकेले बंगाल में ही 20 रैलियां करेंगे। चुनावों की घोषणा के बाद सात मार्च को कोलकाता में मोदी की पहली बड़ी रैली होने जा रही है। इसके अलावा पड़ोसी राज्‍य असम में वह 6 रैली करेंगे।

बताया जा रहा है कि बीजेपी ने इन रैलियों को इस तरह से सुनियोजित किया है जिससे पश्चिम बंगाल और असम के ज्‍यादातर इलाकों को कवर किया जा सके। दरअसल इन दोनों राज्‍यों में नरेंद्र मोदी की रैलियों की भारी डिमांड है। मोदी के बाद बंगाल में उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की रैलियां कराने की मांग है। योगी भी आने वाले दिनों में यहां कई रैलियां करते नजर आएंगे।

Leave a Reply