Monday, September 16, 2024
Uncategorized

नेताओं का जाहिलपन जारी,वैज्ञानिकों की प्रगति जारी,9 वैक्सीन तैयार हो रही देश मे

हिंदुस्तान में नेताओ की काबलियत या जाहिलियत में ज्यादा फर्क नही,जानकारी हो या नही हर बात में अपनी टांग अड़ाने और बेमतलब के बयान देने से बाज नही आते।शुक्र मनाइये की वैज्ञानिक आधार का यह देश इन नेताओं के हवाले पूरी तरह नही है।

नेताओ को इमेरजैंसी ट्रायल,रैगुलर ट्रायल, स्टेज तायल का फर्क नही मालूम पर बयान देने से बाज नही आते।

कोरोना वैक्सीन के मामले में दुनिया में किसी से कम नहीं है भारत, देश में बन रहे हैं ये 9 कोरोना टीके, देखें पूरी लिस्ट

कोरोना महामारी के खिलाफ जंग के बीच भारत ने पूरी दुनिया को दिखा दिया कि वह स्वास्थ्य से जुड़े अनुसंधान के क्षेत्र में किसी से कम नहीं है। देश में नौ कोरोना टीकों का विकास इस तथ्य को मजबूती प्रदान करता है। भारत सरकार ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी-एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन के आपात इस्तेमाल को मंजूदी दे दी है। वहीं, कई ऐसे टीके हैं,जो जल्द ही परीक्षण की प्रक्रिया को पूरा कर लेंगे। फिलहाल, देश में कई कोरोना टीके बन रहे हैं, जो ये हैं-
1-कोविशील्ड : ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और दवा कंपनी ऐस्ट्राजेनेका के टीके कोविशील्ड का उत्पादन सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया कर रही है। इस टीके को
भारत में इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिल चुकी है, लेकिन इसका तीसरे चरण का परीक्षण जारी है।

2-कोवैक्सीन : इस कोरोना वैक्सीन को हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक और आईसीएमआर के सहयोग से बनाया गया है। भारत में कोवैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिल चुकी है, लेकिन तीसरे चरण का परीक्षण अभी जारी है।
3-जाइकोव-डी: कैडिला हेल्थकेयर की वैक्सीन डीएनए प्लेटफॉर्म पर बनाई जा रही है और इसका नाम है-जाइकोव-डी। इसके लिए कैडिला ने बायोटेकनोलॉजी विभाग के साथ सहयोग किया है। इसके तीसरे चरण का क्लीनिकल परीक्षण जारी है।
4-स्पुतनिक-V: यह रूस की गेमालाया नेशनल सेंटर द्वारा विकसित वैक्सीन है। स्पुतनिक-V वैक्सीन के तृतीय चरण का परीक्षण और उत्पादन हैदराबाद की डॉक्टर रैडीज लैब कर रही है।
5-एनवीएक्स-कोव 2373: देश में बन रही एक वैक्सीन का नाम है-एनवीएक्स-कोव 2373 । इसका उत्पादन पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट कर रही है, इसके लिए इंस्टीट्यूट ने अमेरिकी कंपनी नोवावैक्स के साथ साझेदारी की है। इसके तीसरे चरण के क्लीनिकल परीक्षण जारी है।
6-बायोलॉजिकल ई लिमिटेड का टीका: अमेरिकी की एमआईटी की बनाई प्रोटीन एंटीजेन बेस्ड वैक्सीन का उत्पादन हैदराबाद की बायोलॉजिकल ई लिमिटेड कर रही है। इसके पहले और दूसरे चरण के मानव परीक्षण जारी हैं।
7-एचजीसीओ-19: अमेरिका की एचडीटी कंपनी के टीके का उत्पादन पुणे की जिनोवा कंपनी कर रही है। इस टीके का नाम है-एचजीसीओ-19। इस वैक्सीन के
पहले और दूसरे चरण के क्लीनिकल परीक्षण जल्द शुरू होंगे।
8-भारत बायोटेक का दूसरा टीका: अमेरिका के थॉमस जेफरसन यूनिवर्सिटी के सहयोग से हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक एक अन्य कोरोना टीका का उत्पादन
कर रही है। यह टीका अभी प्रयोगशाला के स्तर पर है। अभी इसका क्लिनिकल परीक्षण शुरू नहीं हुआ है।

9-ऑरोबिंदो फॉर्मा का टीका: अमेरिकी के ऑरोवैक्सीन के साथ मिलकर भारत की ऑरोबिंदो फार्मा एक वैक्सीन बनी रही है जो अभी प्राथमिक चरण में हैं

Leave a Reply