अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) के भतीजे की कोरोना से मौत हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बुधवार को कराची के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में दाऊद के भतीजे की कोरोना संक्रमित होने के बाद मौत हो गई. टाइम्स ऑफ इंडिया ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि दाऊद के बड़े भाई साबिर कासकर के बेटे सिराज साबिर कासकर की बुधवार को 38 साल की उम्र में मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को कराची से आने वाली कॉल्स के जरिये ये जानकारी मिली है.
मालूम हो कि पाकिस्तान (Pakistan) में कोरोना की दूसरी वेव के चलते संक्रमण के मामलों में बढ़त दर्ज की गई है. ऐसे में पाकिस्तान के पहले से ही खस्ताहाल हेल्थकेयर सिस्टम को और भी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल पाकिस्तान में कोरोना की दूसरी वेव की शुरुआत नवंबर महीने के पहले सप्ताह से हुई है और ठंड और प्रदूषण के कारण ये और भी ज्यादा घातक हो गई है.
दाऊद इब्राहिम के भतीजे सिराज कास्कर की पाकिस्तान के कराची में मौत हो गई. उसे कोरोना हो गया था. वो एक हफ्ते से अस्पताल में भर्ती था. लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारियों के अनुसार 38 वर्षीय मृतक सिराज कास्कर दाऊद इब्राहिम के बड़े भाई साबिर कासकर का बेटा था.
पहले मुंबई में साबिर कासकर ही दाऊद के गिरोह का नेतृत्व कर रहा था लेकिन पठान गिरोह के इशारे पर 12 फरवरी 1981 को गैंगस्टर मान्या सुर्वे ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड के बाद मुंबई के अंडरवर्ल्ड में वर्चस्व की लड़ाई शुरू हो गई थी. इसी गैंगवार के बाद दाऊद इब्राहिम मुंबई अंडरवर्ल्ड का डॉन बन गया था.
मुंबई क्राइम ब्रांच के सूत्रों ने बताया कि उन्हें अपने मुखबिरों से पता चला कि साबिर कास्कर का बेटा सिराज कोरोना से संक्रमित था. पिछले हफ्ते उसे सांस लेने में तकलीफ हुई थी. तब उसे कराची के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया. जहां बाद में उसकी हालत बिगड़ने पर उसे लाइफ सपोर्ट पर रखा गया था.
दो दिन लाइफ सपोर्ट पर रहने के बाद बुधवार की सुबह सिराज की हालत और खराब हो गई. सिराज की नब्ज कम होती चली गई और फिर ऑक्सीजन की कमी के कारण उसके कई अंग फेल हो गए, जिससे उसकी मौत हो गई.
मुंबई में रिश्तेदारों को कराची में मौजूद दाऊद इब्राहिम के परिवार के सदस्यों ने सिराज की मौत के बार में जानकारी दी. मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारियों को यह जानकारी अपने मुखबिर से मिली. सिराज कास्कर कराची के क्लिफ्टन इलाके में दाऊद इब्राहिम की हवेली के पास ही रहता था.