Friday, September 20, 2024
Uncategorized

ममता बनर्जी नाराज, कोयला तस्कर अनूप मांझी उर्फ लाला पर कार्यवाही,45 जगह छापे सीबीआई के

कोयला तस्करी के मामले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है. सीबीआई ने झारखंड, बिहार, बंगाल और यूपी में कोयला के 45 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की है. सीबीआई ने मास्टरमाइंड और कोयला तस्कर अनूप मांझी समेत कई अफसरों पर एफआईआर दर्ज की. आरोपी अनूप मांझी उर्फ लाला पर कोयले की तस्करी करने का आरोप है.

सीबीआई ने शनिवार को ईसीएल के माइनिंग एरिया से कोयला चोरी और खनन के मामले में सीबीआई की कोलकाता एसीबी ने अनूप मांझी समेत कई अधिकारियों पर एफआईआर की. जिसके बाद सीबीआई ने चार राज्यों में 45 से ज्यादा ठिाकनों पर छापा मारा. आपको बता दें कि अनूप मांझी पर आरोप है कि वो ईसीएल समेत अन्य विभाग के अधिकारियों के साथ सांठगांठ कर कोयला खनन और तस्करी करता है.

ये मामला तब सामने आया जब धनबाद से सटे ईसीएल के कई खनन प्रोजेक्ट पर ईसीएल की विजिलेंस टीम और ज्वाइंट टास्क फोर्स ने छापेमारी की थी. इस दौरान अवध खनन और कोयला तस्करी के सबूत मिले थे. जिसके बाद जांच में पाया गया था कि अनूप मांझी उर्फ लाल समेत कई लोग मिलकर कुनुस्टोरिया एरिया के तोपसी और कजोरा एरिया के लच्छीपुर गांव से अफसरों की मदद से तस्करी कर रहे हैं.

7 अगस्त को रेलवे साइडिंग में की गई छापेमारी में 9,050 मीट्रिक टन अवैध कोयला बरामद किया गया. बाद में रेलवे साइडिंग पर कई छापेमारी में ऐसे ही अवैध कोयला बरामद किया गया. लाला पर आरोप है कि वो अधिकारियों की मदद से अवैध कोयले को यूपी और बिहार की मंडियों तक भेजता था. लाला के ठिकानों में सीबीआई के छापे से हडकंप मच गया है.

 

4 राज्य, 45 जगहें: कोयला घोटाला में सीबीआई का छापा, TMC नेताओं के करीबी ‘लाला’ पर भी कसा शिकंजा

कोयला घोटाले में सीबीआई ने शनिवार को ताबड़तोड़ छापेमारी की। पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, झारखंड और बिहार की कुल 45 जगहों पर छापा मारा गया।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार सीबीआई ने पश्चिम बंगाल में कोलकाता समेत 30 ठिकानों पर छापे मारे। छापे अनूप माँझी और उससे जुड़े लोगों के ठिकाने पर पड़े।

टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक़ अनूप माँझी के दफ्तरों पर भी छापे मारे गए हैं। माँझी के संपर्क राज्य की टीएमसी सरकार के मंत्रियों और अधिकारियों से बताया जाता है। जिन परिसरों में छापे मारे गए उनमें आसनसोल, दुर्गापुर, रानीगंज, बर्दवान, बिशनपुर और दक्षिण 24 परगना स्थित माँझी के सहयोगियों के घर और दफ्तर शामिल हैं।

अनूप माँझी को ‘लाला’ नाम से भी जाना जाता है। वह बंगाल-झारखंड सीमा पर कोयला खदानों के आस-पास रैकेट चलता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ उसे राजनीतिक दलों से भी फंडिंग मिलती है। इस महीने की शुरुआत में उसे दो नोटिस जारी की गई थी। जारी की गई कुल 3 नोटिस में उसने सिर्फ 2 नोटिस का संज्ञान लिया था। ममता बनर्जी ने केंद्रीय जाँच एजेंसी द्वारा पश्चिम बंगाल में की गई इस छापेमारी पर नाराज़गी जताते हुए सवाल खड़े किए थे। इसमें माँझी और पशु तस्करी के रैकेट शामिल हैं, जिसके सरगना को हाल ही में गिरफ्तार किया गया था।

पशु तस्करी रैकेट और कोयला तस्करी रैकेट के बीच संबंध

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार सीबीआई पशु तस्करी रैकेट और कोयला तस्करी रैकेट के बीच संभावित संबंध को लेकर नज़र रख रही है। सीबीआई ने 6 नवंबर को पशु तस्करी रैकेट के सरगना को गिरफ्तार किया था जो भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर अपना रैकेट चला रहा था। आरोपित एनैमुल हक़ मूल रूप से पश्चिम बंगाल का रहने वाला है और सीबीआई ने उसे दिल्ली से गिरफ्तार किया था। हक़ के साथ सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ़) के एक अधिकारी को भी गिरफ्तार किया गया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ केंद्रीय जाँच एजेंसी ने इस मामले के संबंध में गुरुवार को कोलकाता के दो चार्टर्ड अकाउंटेंट के दफ्तर पर छापा मारा था। 36 बीएसएफ़ बटालियन के पूर्व कमांडेंट सतीश कुमार (जिसकी तैनाती अभी रायपुर में है), एनैमुल हक़, अनारुल एसके और मोहम्मद गुलाम मुस्तफ़ा को सीबीआई ने हिरासत में लिया था।

आरोपों के मुताबिक़ पशु तस्कर बीएसएफ़ अधिकारियों को लगातार घूस देते थे, जिससे उनका काम में कोई परेशानी नहीं आए। मार्च 2018 में सीबीआई ने एनैमुल हक़ को बीएसएफ़ कमांडेंट जीबू टी मैथ्यू को घूस देने के आरोप में गिरफ्तार किया था, जिसके बाद वह जमानत पर बाहर आया था। इसके बाद जनवरी 2018 के दौरान मैथ्यू 47 लाख रुपए के साथ अलप्पूज़ा रेलवे स्टेशन पर गिरफ्तार किया गया था।

सितंबर महीने में सीबीआई ने कोलकाता और मुर्शिदाबाद के अनेक क्षेत्रों में छापा मारा था जिसका उद्देश्य भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर जारी पशुओं की तस्करी की गुत्थी सुलझाना था। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, पंजाब के अमृतसर और छत्तीसगढ़ के रायपुर में छापा मारा था। इस साल अप्रैल में बीएसएफ़ ने इस बात की जानकारी दी थी कि 2216.7 किलोमीटर लंबे भारत-बांग्लादेश बॉर्डर से पशु, सोना, गाँजा, नकली भारतीय मुद्रा की तस्करी हो रही है।

 

Leave a Reply