Saturday, September 7, 2024
Uncategorized

BREAKING NEWS: करन जौहर को बुलावा आया ही गया,ड्रग्स मामले में होगी कड़ाई से पूछताछ, बॉलीवुड में सन्नाटा

समन भेजा Karan Johar को,जानकारी के मुताबिक, NCB करण जौहर (Karan Johar) से बॉलीवुड में फैले ड्रग्स के जाल के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी चाहती है.

मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) से जुड़े ड्रग्स मामले (Drugs Case) में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) लगातार बॉलीवुड सेलिब्रिटीज से पूछताछ कर रही है. अब डायरेक्टर करण जौहर (Karan Johar) की मुश्किलें बढ़ गई हैं. NCB ने करण जौहर को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है. जानकारी के मुताबिक, NCB करण जौहर से बॉलीवुड में फैले ड्रग्स के जाल के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी चाहती है. बता दें कि इससे पहले बुधवार (16 दिसंबर) को बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) को NCB ने समन भेजा. अर्जुन रामपाल को NCB की मुंबई यूनिट ने समन भेजा है. बता दें कि इससे पहले भी अर्जुन रामपाल और उनकी लिव इन पार्टनर गैब्रिएला डेमेट्रियड्स से काफी लंबी पूछताछ की जा चुकी है.
गैब्रिएला से लंबी चली थी पूछताछ
बता दें, पहले अर्जुन रामपाल की लिव इन पार्टनर गैब्रिएला डेमेट्रियड्स (Gabriella Demetriades) से NCB ने करीब 6 घंटे तक पूछताछ की थी. इसके बाद 12 नवंबर को अर्जुन रामपाल को पूछताछ के लिए बुलाया गया था. दोनों ही समन मिलने के बाद एनसीबी ऑफिस में हाजिर हुए थे. अर्जुन रामपाल से भी 7 घंटे तक पूछताछ हुई थी.

अर्जुन रामपाल से पहले भी हुई थी पूछताछ
बता दें, अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) के बंगले पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया था. इस ऑपरेशन के बाद ही दोनों को समन भेजा गया. वहीं, 19 अक्टूबर को ड्रग संबंधित एक मामले में ग्रैब्रिएला के भाई अगिसियालोस को गिरफ्तार किया जा चुका है और इसी के बाद पूछताछ के लिए अर्जुन रामपाल को भी तलब किया गया था.
गैब्रिएला के भाई की हुई थी गिरफ्तारी
अर्जुन (Arjun Rampal) की लिव इन पार्टनर गैब्रिएला के भाई के पास से हशीश और एल्प्राजोलम की टेबलेट्स मिली थीं. ये दोनों ही चीजें भारत में बैन हैं. अगिसियालोस का कनेक्शन ओमेगा गोडविन नाम के ड्रग पेडलर से बताया गया था. ये पेडलर मुंबई में कोकीन सप्लाई करने के लिए गिरफ्तार हुआ था.

कई लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी
बता दें, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) एक के बाद एक कार्रवाई कर रहा है. इस ड्रग मामले में कई लोगों की गिरफ्तारी अब तक की जा चुकी है. अब तक इस केस में कई बॉलीवुड स्टार्स का नाम सामने आ चुका हैं. इसी कड़ी में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बॉलीवुड सेलेब्स के गैजेट्स की जांच शुरू की है. मौजूदा वक्त की बात करें तो एनसीबी के पास  85 गैजेट्स हैं. एनसीबी ने इन गैजेट्स को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब्स में भेजा है.

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत मामले में ड्रग्स एंगल के तार बॉलीवुड के बड़े नामों से जुड़ रहे हैं. मामले की जांच में जुटा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) लगातार नए खुलासे कर रहा है. सूत्रों का कहना है कि सारा अली खान, दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर और रकूल प्रीत सिंह के बाद अब करण जौहर का नंबर है.. करण जौहर को 2019 में सामने आए एक वीडियो के बारे में पूछताछ के लिए बुला सकता है. आपको बता दें कि ड्रग्स मामले में दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर से शनिवार (26 सितंबर) को पूछताछ की .
NCB के सूत्रों ने खुलासा किया है कि रकुल प्रीत से पूछताछ के दौरान, 2019 में करण जौहर की पार्टी के बारे में कुछ जानकारी मिली है. जिसके बाद KPS मल्होत्रा पूछताछ करने के लिए NCB जोनल ऑफिस पहुंचे. अब, KPS मल्होत्रा और समीर वानखेड़े वीडियो पर रकुल प्रीत सिंह और धर्मा प्रोडक्शन के एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर क्षितिज प्रसाद से पूछताछ कर रहे हैं.
सूत्रों की माने तो एनसीबी को कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं, जिसके मुताबिक क्षितिज प्रसाद कुछ ड्रग पेडलर्स के साथ कॉन्टेक्ट में थे.

करण जौहर के बेहद करीब हैं क्षितिज
बताया जाता है कि क्षितिज करण जौहर के बेहद करीब हैं. करण जौहर के घर साल 2019 में एक पार्टी हुई थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस वीडियो को लेकर शिकायत मिलने के बाद मुंबई एनसीबी की टीम वीडियो को लेकर ड्रग्स मामले की जांच में जुटी है. इस वीडियो में करण जौहर के अलावा दीपिका पादुकोण, मलाइका अरोड़ा, रणबीर कपूर, वरुण धवन, शाहिद कपूर और विकी कौशल समेत कई कलाकार मौजूद थे.
जल्द ही अभिनेताओं तक भी पहुंच सकती है NCB
एनसीबी आज क्षितिज से पूछताछ में ये भी जानना चाहती है कि आखिर करण की इस पार्टी में क्या ड्रग्स भी पहुंची? अगर हां, तो किसने पहुंचाई? सूत्रों के मुताबिक इन शुरुआती कड़ियों को जोड़ते हुए एनसीबी जल्द ही अभिनेताओं तक भी पहुंच सकती है.

Leave a Reply