Wednesday, March 12, 2025
Uncategorized

शिल्पा शेट्टी बोली ये ब्लू फिल्म नही,लोगो ने पूछा आपकी बनवा लो फिर एक

राज कुंद्रा (Raj Kundra) के पोर्नोग्राफी केस में क्राइम ब्रांच की टीम ने उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty Kundra) से करीब छह घंटे तक पूछताछ की। शिल्पा ने पुलिस टीम को बताया कि राज कुंद्रा ने जो वीडियो बनाए है वो पोर्न नहीं है, बल्कि ईरॉटिका है।

बिजनेस मैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) के पोर्नोग्राफी केस में क्राइम ब्रांच की टीम ने उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty Kundra) से करीब छह घंटे तक पूछताछ की। शिल्पा ने पुलिस टीम को बताया कि जिन वीडियो को एप के माध्यम से दिखाने की बात की जा रही है। वो वीडियोज पोर्न (Porn) नहीं है, बल्कि ईरॉटिका (Erotica) है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिल्पा शेट्टी ने क्राइम ब्रांच टीम को बताया कि जो फिल्में हॉटशॉट (Hotshot) पर उपलब्ध हैं वो पोर्नोग्राफी (Pornography) नहीं है बल्कि ईरॉटिका (Erotica) है। राज की पत्नी शिल्पा शेट्टी ने ये भी कहा कि इन दिनों इस तरह का कंटेंट (Content) बहुत सारे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मौजूद है। कुछ तो ऐसा है कि जो हॉटशॉट से ज्यादा गंदा ( obscene) है। खबरों की मानें तो राज कुंद्रा ने भी इस तरह की वीडियो बनाने से इंकार किया है। राज कुंद्रा ने कहा कि सब कुछ उनका साला (Brother-in-law) प्रदीप बक्सी (Pradeep Bakshi) ये सब चीजें लंदन से हैंडल करता है। वो सिर्फ व्हाट्सएप के माध्यम से चैट करते थे।

राज के खिलाफ क्राइम ब्रांच के पास है पुख्ता सबूत

वहीं एक अधिकारी ने एक वेबसाइट से बात करते हुए कहा कि ” हमारे पास राज कुंद्रा के खिलाफ इस बात के पुख्ता सबूत है कि वो खुद ही ये सब डील कर रहे थे। उन्होंने अपने साले को बस नाम के लिए लंदन बेस्ड कंपनी का मालिक बनाया हुआ था। वहीं जांच टीम का कहना है कि पुलिस को शिल्पा शेट्टी के खिलाफ ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है जिससे वह इस केस में राज से डायरेक्टली लिंक हो।

राज को घर लेकर पहुंची थी क्राइम ब्रांच की टीम

बता दें कि शुक्रवार की शाम क्राइम ब्रांच के अधिकारी राज कुंद्रा को लेकर शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के जुहु (Juhu residence) स्थित घर पहुंचे थे। इस दौरान राज और उनकी पत्नी से लंबी पूछताछ की गई। राज की कस्टडी को कोर्ट ने 27 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। चार दिन बाद क्राइम ब्रांच की टीम राज को कोर्ट में पेश करेगी।

Leave a Reply