Wednesday, March 12, 2025
Uncategorized

देह व्यापार रैकेट पकड़ाया: समाजवादी पार्टी नेता फरार,चमड़ी का व्यापारी

आगराः सपा नेता के होटल में छापा, दो विदेशी युवतियों सहित सात पकड़े गए

थाना ताजगंज के शिल्पग्राम स्थित शुभ रिसॉर्ट में गुरुवार रात को पुलिस ने छापा मारकर उज्बेकिस्तान की दो युवती और पांच युवकों को पकड़ लिया। होटल शुभ रिसॉर्ट राकेश अग्रवाल का है। वह समाजवादी पार्टी व्यापार मंडल के अध्यक्ष हैं।

एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद का कहना है कि उज्बेकिस्तान की युवतियां बिना वीजा के आगरा में रह रही थी। होटल में देह व्यापार की सूचना मिली थी। पकड़े गए लोगों में पूर्व में देह व्यापार में शामिल रहे एजेंट बीमा भी शामिल है। पुलिस की कार्रवाई से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। आरोपी राकेश अग्रवाल, उसका साथी चिराग और सुहाग भाग निकले। पुलिस जांच के बाद मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में है।

 

Leave a Reply